Move to Jagran APP

Karnataka: कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार के आरोपों पर CM बोम्मई ने किया पलटवार, बोले- वह अपनी हार से डरे हुए हैं

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के आरोप पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने पलटवार किया है। बोम्मई ने कहा कि सीएम कार्यालय कांग्रेस उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को बुला रहा है चुनाव आयोग एक संवैधानिक रूप से गठित स्वतंत्र निकाय है।

By Jagran NewsEdited By: Versha SinghUpdated: Sat, 22 Apr 2023 01:21 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस प्रमुख शिवकुमार के आरोपों पर CM बोम्मई ने किया पलटवार
नई दिल्ली, एजेंसी। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार के आरोप पर कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने पलटवार किया है। बोम्मई ने कहा कि सीएम कार्यालय कांग्रेस उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने के लिए रिटर्निंग अधिकारियों को बुला रहा है, चुनाव आयोग एक संवैधानिक रूप से गठित, स्वतंत्र निकाय है।

उन्होंने आगे कहा कि यह चुनाव आयोग के नियमों से चलता है। इसलिए दखलंदाजी का सवाल ही नहीं उठता। वह अपनी हार से डरे हुए हैं, इसलिए रोज सुबह बेबुनियाद, बेकार के आरोप लगा रहे हैं। मुझे इन सबका उत्तर देने की आवश्यकता नहीं है।

उनका कहना है, वह सिद्धारमैया के साथ जो कर रहे हैं, वह राज्य में बहुत प्रसिद्ध है। पहले उन्हें अपनी पार्टी पर नजर डालने दीजिए।