कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा ने अब तक तय की 100 किमी की दूरी, राहुल ने कहा- हिंदुत्व सिखाता है 'ओम शांति'
भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि हिंदुत्व ओम शांति सिखाता है। उन्होंने कहा कि भारत का सपना टूटा है बिखरा नहीं है। सपने को पूरा करने के लिए हम भारत को जोड़ रहे हैं।
By Amit SinghEdited By: Updated: Wed, 14 Sep 2022 04:23 AM (IST)
तिरुअनंतपुरम, एजेंसियां: भारत जोड़ो यात्रा पर निकले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को फिर भाजपा पर सियासी हमला किया। उन्होंने कहा कि हिंदुत्व 'ओम शांति' सिखाता है, जबकि हिंदुओं का प्रतिनिधि होने का दावा करने वाली भाजपा 'अशांति' फैलाती है। उन्होंने कहा कि भारत का सपना टूटा है, बिखरा नहीं है। सपने को पूरा करने के लिए हम भारत को जोड़ रहे हैं। 100 किलोमीटर की यात्रा पूरी हो गई है और अभी यह शुरुआत है।वैसे तो कांग्रेस की इस यात्रा का मंगलवार को सातवां दिन था, लेकिन केरल में यात्रा का तीसरा दिन था।
मंगलवार शाम कलांबलम में यात्रा के समापन के बाद लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हिंदू धर्म में पहली चीज जो सिखाई जाती है वह 'ओम शांति' शब्द है। उन्होंने आगे कहा, 'तो कृपया मुझे बताएं कि एक पार्टी जो खुद को हिंदुओं का प्रतिनिधि कहती है, पूरे देश में 'अशांति' कैसे पैदा कर रही है? वे जहां भी जा रहे हैं, सद्भाव को नष्ट कर रहे हैं, लोगों पर हमला कर रहे हैं और लोगों को बांट रहे हैं। सभी धर्म एक दूसरे का सम्मान करना सिखाते हैं।' राहुल ने कहा कि वे भारत को जोड़ने निकले हैं। उनकी यात्रा का मकसद सभी भारतीयों को उनके धर्म, समुदाय, भाषा आदि के बावजूद एक करना है। भले ही हमारे पैरों में छाले पड़ें, लेकिन हम रुकने वाले नहीं हैं। इससे पहले, यात्रा के सुबह के पहले पड़ाव पर पहुंचने पर कांग्रेस के प्रभारी संचार महासिचव जयराम रमेश ने ट्वीट किया, पदयात्रा सुबह के पड़ाव पर ममोम पहुंची है। यहां विभिन्न समूहों के साथ बातचीत होगी।
माकपा ने कहा, यात्रा का विरोध नहीं, आलोचना का जवाब देंगे
भारत जोड़ो यात्रा के उत्तर प्रदेश से ज्यादा दिन केरल में प्रवास को लेकर सवाल उठाने के एक दिन बाद माकपा ने कहा कि वह यात्रा के विरोध में नहीं है, लेकिन पार्टी के खिलाफ अनुचित टिप्पणी और आलोचना का जवाब देगी। यात्रा को लेकर सवाल उठाने पर कांग्रेस ने दो टूक कहा था कि वह पार्टी को मजबूत करने निकली है, विपक्षी एकता को नहीं।मौजूदा 'निरंकुशता' से बेहतर है 'वंशवादी' शासन
शिवसेना उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सराहना करते हुए मंगलवार को कहा कि देश में मौजूदा 'निरंकुशता' से 'वंशवादी' शासन व्यवस्था बेहतर है। शिवसेना के मुखपत्र सामना के संपादकीय में कहा गया है कि भाजपा को राहुल गांधी पर हमला करने के बजाय उनके सवालों के जवाब देने चाहिए।