Move to Jagran APP

अग्निवीर पर कांग्रेस का बड़ा वादा, खरगे बोले- केंद्र में बनी सरकार तो सेना में करेंगे ये बदलाव

कांग्रेस पार्टी के लिए हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे प्रतिभाशाली देशभक्त युवाओं को हमारी सेनाओं में स्थायी प्रवेश मिले। नौकरी-रोजगार के मुद्दे को चुनाव अभियान में पार्टी प्रमुखता से उठा रही है और कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी के गुरवार को उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे के मद्देनजर इसे उठाया।

By Narender Sanwariya Edited By: Narender Sanwariya Updated: Fri, 17 May 2024 07:00 AM (IST)
Hero Image
अग्निवीर पर कांग्रेस का बड़ा वादा, खरगे बोले- केंद्र में बनी सरकार तो सेना में करेंगे ये बदलाव (File Photo)

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। सेना में भर्ती की अग्निवीर योजना के खिलाफ कांग्रेस और राहुल गांधी के रुख को लेकर भाजपा की चुनाव आयोग में की गई शिकायत के बाद भी पार्टी इस मुद्दे पर पीछे हटने को तैयार नहीं दिखती। आयोग में की गई शिकायत के अगले ही दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक बार फिर ऐलान किया कि पार्टी सत्ता में आयी तो चार साल की अग्निवीर भर्ती योजना को बंद कर नियमित नियुक्ति की पुरानी प्रक्रिया को बहाल करेगी।

देशभक्ति का मोल केवल चार वर्ष नहीं

उन्होंने कहा कि अब देशभक्ति का मोल केवल चार वर्ष नहीं रहेगा। अग्निवीर भर्ती योजना को बंद कर सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को बहाल करना कांग्रेस का एक प्रमुख चुनावी वादा है और इसलिए इसकी आलोचना करते हुए राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश की एक चुनावी सभा में कहा था कि यह योजना हमारी सेना को दो खेमों में बांट रही है जिसे खत्म किया जाएगा।

खरगे ने कांग्रेस के चुनावी वादे दोहराए

भाजपा ने इसको लेकर ही चुनाव आयोग से बुधवार को शिकायत की तो गुरुवार को मल्लिकार्जुन खरगे ने गुरुवार को कांग्रेस के चुनावी वादे को दोहराया। खरगे ने कहा कि अग्निवीर न केवल युवा देशभक्तों को चार साल का कार्यकाल पूरा होने पर बेरोजगारी के अंधेरे में ढकेलती है बल्कि एक अग्निवीर उन सभी प्रकार की चिकित्सा, वित्तीय सहायता, पेंशन, पूर्व सैनिक का दर्जा, बच्चों के लिए छात्रवृतियों का लाभ नहीं उठा सकता जो एक नियमित रूप से नियुक्त सैनिक को मिलती है।

खरगे ने कहा - राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि

कांग्रेस पार्टी के लिए हमारी राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारे प्रतिभाशाली देशभक्त युवाओं को हमारी सेनाओं में स्थायी प्रवेश मिले। नौकरी-रोजगार के मुद्दे को चुनाव अभियान में पार्टी प्रमुखता से उठा रही है और कांग्रेस के संचार महासचिव जयराम रमेश ने पीएम मोदी के गुरवार को उत्तर प्रदेश के चुनावी दौरे के मद्देनजर इसे उठाया।

विकास बिल्कुल धीमा हो गया

उन्होंने एक बयान में कहा कि पिछले साल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि वह अगले तीन-चार वर्षों में राज्य में दो करोड़ नई नौकरियां पैदा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने 2014 में यही वादा किया था मगर आज बेरोजगारी ने वर्षों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और विकास बिल्कुल धीमा हो गया है।

यह भी पढ़ें: 'खरगे ही नहीं...नड्डा और शाह के हेलीकॉप्टरों की भी हुई जांच', मुद्दा बना रहे विपक्षी दलों को चुनाव आयोग ने दिया जवाब