Himachal में CM पद को लेकर कांग्रेस में अंदरूनी राजनीति शुरू, विधायक दल से पहले अलग-अलग खेमे कर रहे बैठकें
Congress CM in Himachal हिमाचल में नया सीएम बनाने को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल व हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा पर्यवेक्षक बनकर राज्य में पहुंच गए हैं। इस बीच विधायक दल की बैठक से पहले अलग बैठकें शुरू हो गई हैं।
By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Fri, 09 Dec 2022 02:35 PM (IST)
शिमला, जेएनएन। हिमाचल में विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद कांग्रेस पार्टी में अब मुख्यमंत्री को लेकर माथापच्ची शुरू हो गई है। कांग्रेस पार्टी ने शाम 3:00 बजे शिमला में विधायक दल की बैठक बुलाई है। यह बैठक कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में आयोजित होगी। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला दोपहर 12:30 शिमला पहुंच गए हैं। उनके साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी है। बताया जा रहा है कि ये सभी सीसल होटल में ठहरे हुए हैं। शाम को होने वाली विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों से मुख्यमंत्री को लेकर राय जानी जाएगी। सभी की राय जानने के बाद पर्यवेक्षक अपनी रिपोर्ट हाई कमान को सौंपेंगे।
हॉली लॉज में पहुंचे विधायक और पर्यवेक्षक
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह के घर होलीलोज सुबह से ही कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी है। कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व ठियोग से विधायक जीते कुलदीप सिंह राठौर सुबह होलीलोज पहुंचे। इसके बाद रोहडू से मोहनलाल ब्राक्टा, रामपुर से नंदलाल भी होलीलोज पहुंचे और उन्होंने प्रतिभा सिंह को जीत की बधाई दी। दूसरी और पर्यवेक्षक के रूप में पहुंचे प्रदेश प्रभारी राजीव शुक्ला, भूपेश बघेल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी यहां पहुंच गए हैं।
विधायकों की राय से होगा सीएम का चुवाव
राजीव शुक्ला ने इस बीच कहा कि इस चुनाव में हिमाचल की जनता की जीत हुई है, पहले विधायकों की राय ली जाएगी और फिर पार्टी आलाकमान के साथ चर्चा करके मुख्यमंत्री के नाम का एलान होगा। वहीं, भूपेश बघेल ने कहा कि पार्टी नेताओं खासकर प्रियंका गांधी की महनत के चलते यह जीत हुई है।
कांग्रेस सह प्रभारी संजय दत्त पहुंचे
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय सचिव व प्रदेश के सह प्रभारी संजय दत्त वीरवार दोपहर 12:15 बजे होलीलोज पहुंचे। उन्होंने प्रतिभा सिंह से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी।