'अस्वीकार्य और पूरी तरह से गलत'... राजीव गांधी के हत्यारों की रिहाई पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना की है। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि ये फैसला पूरी तरह से अस्वीकार्य है। कोर्ट ने 6 दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया है।
By Manish NegiEdited By: Updated: Fri, 11 Nov 2022 04:05 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के आदेश दिए हैं। अदालत ने शुक्रवार को नलिनी और आरपी रविचंद्रन समेत 6 दोषियों को रिहा करने का आदेश दिया। वहीं, कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर नाराजगी जाहिर की है। कांग्रेस ने फैसले की आलोचना करते हुए इसे अस्वीकार्य और पूरी तरह से गलत बताया है।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला अस्वीकार्य- कांग्रेस
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी इसकी पार्टी इस फैसले की स्पष्ट रूप से आलोचना करती है। ये फैसला पूरी तरह से असमर्थनीय है। उन्होंने आगे कहा, 'पूर्व पीएम श्री राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने का सुप्रीम कोर्ट का फैसला पूरी तरह से अस्वीकार्य और गलत है। कांग्रेस पार्टी इसकी स्पष्ट रूप से आलोचना करती है।'
Statement by Shri @Jairam_Ramesh, AICC Gen. Sec. Incharge Communications on the release of the assassins of Former Prime Minister of India Shri Rajiv Gandhi. pic.twitter.com/fM1LQIe2ub
— Congress (@INCIndia) November 11, 2022
जयराम रमेश ने आगे कहा कि यह सबसे दुर्भाग्यपूर्ण है कि सुप्रीम कोर्ट ने इस मुद्दे पर भारत की भावना के अनुरूप काम नहीं किया है।
तमिलनाडु सरकार ने की थी सिफारिश
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को राजीव गांधी के हत्यारों को रिहा करने के आदेश दिए। कोर्ट ने कहा कि तमिलनाडु सरकार ने पहले राज्यपाल को उनकी रिहाई की सिफारिश की थी। मई में एक और दोषी पेरारीवलन को सुप्रीम कोर्ट ने पहले ही रिहा करने का आदेश दिया था।जेल में अच्छा पाया गया आचरण
कोर्ट ने एस नलिनी, जयकुमार, आरपी रविचंद्रन, रॉबर्ट पियास, सुथेंद्रराजा और श्रीहरन को रिहा करने का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया कि जेल में उनका आचरण अच्छा पाया गया। सभी ने जेल में रहने के दौरान विभिन्न डिग्रियां भी हासिल की थीं।
ये भी पढ़ें:पूर्व पीएम राजीव गांधी की हत्या के मामले में नलिनी समेत छह आरोपी होंगे रिहा, सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेशJacqueline Fernandez की जमानत से जुड़ा लेटेस्ट अपडेट, अब 15 नवंबर को पटियाला हाउस कोर्ट सुनाएगी फैसला