Move to Jagran APP

उदयनिधि के विवादित बयान को लेकर दो खेमों में बंटी कांग्रेस, कोई आया बचाव में तो किसी ने किया खारिज

सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के युवा कल्याण और खेल मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर कांग्रेस बचाव और अस्वीकर करने के बीच डगमगाती नजर आ रही है। वहीं इस मामले पर भाजपा चौतरफा हमला कर रही है। रिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने सभी धर्मों का सम्मान करने पर जोर दिया है।

By Sonu GuptaEdited By: Sonu GuptaUpdated: Mon, 04 Sep 2023 07:12 PM (IST)
Hero Image
उदयनिधि स्टालिन के बयान पर कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के युवा कल्याण और खेल मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान पर भाजपा लगातार हमला कर रही है। वहीं, कांग्रेस उदयनिधि के बयान को लेकर बचाव और अस्वीकर करने के बीच डगमगाती नजर आई।

उदयनिधि के बयान पर कांग्रेस में ही दो मत

वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने सभी धर्मों का सम्मान करने पर जोर दिया तो वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि ये उनके निजी विचार हो सकते हैं और मैं स्टालिन से सहमत नहीं हूं। इधर,  स्टालिन की टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए  कर्नाटक के मंत्री और कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने कहा है कि कोई भी धर्म जो लोगों को समानता का अधिकार नहीं देता है वह बीमारी के समान है।  

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा?

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा कि सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चहिए। उन्होंने कहा कि हर एक राजनीतिक संगठन को अपने विचारों को व्यक्त करने की आजादी है और कांग्रेस पार्टी सभी के धर्म और आस्था का सम्मान करती है। उन्होंने कहा कि हमारा विचार इस मामले में एकदम स्पष्ट है और यह सर्वधर्म समभाव कांग्रेस की विचारधारा है।

संविधान पर भरोसा करती है कांग्रेसः गौरव गोगोई

वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने उदयनिधि के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस देश की संविधान पर भरोसा करती है और हम सब भगवान की नजर में एक हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी संविधान में भरोसा करती है और भगवान की नजरों में हम सब एक समान हैं। भाजपा से मेरा सवाल है कि उसको धर्म प्रमाण पत्र बांटने का अधिकार किसने दे रखा है।

मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे के बिगड़े बोल

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे प्रियांक खरगे ने कहा है कि जो धर्म समान का अधिकार नहीं देता है वह बीमारी के समान ही है। उन्होंने कहा

कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता है कि आपके पास मानव होने की गरिमा है, वह धर्म नहीं है। कोई भी धर्म जो आपको समान अधिकार नहीं देता या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता वह बीमारी के समान ही है।

विवादित बयान पर कमलनाथ ने दी प्रतिक्रिया

उदयनिधि के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि ये उनके निजी विचार हो सकते हैं और मैं उनके बयान से सहमत नहीं हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी और तृणमूल संगठन सहित विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के कई सदस्यों की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

कांग्रेस नेता करण सिंह ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण

वहीं, नेता डॉ. करण सिंह ने डीएमके नेता उदयनिधि के बयान पर कड़ी आपत्ती जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि उदयनिधि स्टालिन का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।

अमित शाह ने बताया वोट बैंक की राजनीति

मालूम हो कि भाजपा ने उदयनिधि के बयान पर चौतरफा हमला बोल रही है। गृह मंत्री अमित शाह से लेकर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा और अन्य भाजपा नेताओं ने बयान को हिंदू धर्म के प्रति नफरत बताया। अमित शाह ने कहा कि आईएनडीआईए वोट बैंक की राजनीति के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।

जेपी नड्डा ने बोला हमला

वहीं,  भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने चित्रकूट में एक कार्यक्रम में कहा कि मैं राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि उनकी मोहब्बत की दुकान में सनातन धर्म के प्रति इतनी नफरत कहां से आ रही है? मैं पूछना चाहता हूं क्या उनमें इतना साहस है कि वह उदयनिधि के बयान को चुनावी मुद्दा बनाकर लोगों के बीच जाएंगे?

क्या है मामला?

उदयनिधि ने शनिवार को सनातन धर्म की तुलना डेंगू और मलेरिया से करते हुए कहा था कि इसका विरोध नहीं, बल्कि इसे पूरी तरह खत्म कर दिया जाना चाहिए।