उदयनिधि के विवादित बयान को लेकर दो खेमों में बंटी कांग्रेस, कोई आया बचाव में तो किसी ने किया खारिज
सनातन धर्म को लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के बेटे और राज्य के युवा कल्याण और खेल मामलों के मंत्री उदयनिधि स्टालिन के बयान को लेकर कांग्रेस बचाव और अस्वीकर करने के बीच डगमगाती नजर आ रही है। वहीं इस मामले पर भाजपा चौतरफा हमला कर रही है। रिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने सभी धर्मों का सम्मान करने पर जोर दिया है।
उदयनिधि के बयान पर कांग्रेस में ही दो मत
कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने क्या कहा?
संविधान पर भरोसा करती है कांग्रेसः गौरव गोगोई
वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने उदयनिधि के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस देश की संविधान पर भरोसा करती है और हम सब भगवान की नजर में एक हैं। उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी संविधान में भरोसा करती है और भगवान की नजरों में हम सब एक समान हैं। भाजपा से मेरा सवाल है कि उसको धर्म प्रमाण पत्र बांटने का अधिकार किसने दे रखा है।#WATCH | Delhi: On DMK leader Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana dharma' remark, Congress MP Gaurav Gogoi says, "Congress believes in the Constitution...We are equal in the eyes of God. My question is who gave the BJP the right to distribute the certificates of 'dharma'. BJP never… pic.twitter.com/jJYIiYkF6I
— ANI (@ANI) September 4, 2023
मल्लिकार्जुन खरगे के बेटे के बिगड़े बोल
कोई भी धर्म जो समानता को बढ़ावा नहीं देता है या यह सुनिश्चित नहीं करता है कि आपके पास मानव होने की गरिमा है, वह धर्म नहीं है। कोई भी धर्म जो आपको समान अधिकार नहीं देता या आपके साथ इंसानों जैसा व्यवहार नहीं करता वह बीमारी के समान ही है।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: On Tamil Nadu Minister Udhayanidhi Stalin's 'Sanatana Dharma should be eradicated' remark, Karnataka Minister Priyank Kharge says, "Any religion that does not promote equality or does not ensure you have the dignity of being human is not religion,… pic.twitter.com/lQcpB5s6aY
— ANI (@ANI) September 4, 2023
विवादित बयान पर कमलनाथ ने दी प्रतिक्रिया
उदयनिधि के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि ये उनके निजी विचार हो सकते हैं और मैं उनके बयान से सहमत नहीं हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी और तृणमूल संगठन सहित विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए के कई सदस्यों की तरफ से इस पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।कांग्रेस नेता करण सिंह ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण
वहीं, नेता डॉ. करण सिंह ने डीएमके नेता उदयनिधि के बयान पर कड़ी आपत्ती जताते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि उदयनिधि स्टालिन का बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और पूरी तरह से अस्वीकार्य है।Congress leader Dr Karan Singh strongly objects to DMK leader Udhayanidhi Stalin's 'Sanatan Dharma' statement, saying it is "most unfortunate" and "totally unacceptable" pic.twitter.com/VbxZrrmR8k
— ANI (@ANI) September 4, 2023