Congress Files Third Episode: Coal Scam को लेकर BJP का कांग्रेस पर हमला, कहा- कोयले की दलाली में 'हाथ' काला
Congress Files के तीसरे एपिसोड में भाजपा ने कोयला घोटाले को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा ने एक कहावत कोयले की दलाली में हाथ काला का जिक्र करते हुए कहा कि एक लाख 86 हजार करोड़ के इस घोटाले से देश की छवि खराब हुई थी।
By Achyut KumarEdited By: Achyut KumarUpdated: Tue, 04 Apr 2023 09:06 AM (IST)
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। Congress Files Third Episode: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस फाइल्स के तीसरे एपिसोड में कोयला घोटाले (Coal Scam) को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है। भाजपा ने ''कोयले की दलाली में 'हाथ' काला'' कहावत का जिक्र करते हुए कहा कि जब कोयला ही कांग्रेस सरकार में घोटाले का शिकार बन गया तो आप सोचिए कि कांग्रेस ने कहां-कहां और कैसे-कैसे घोटाले नहीं किए होंगे।
''कोयले की दलाली में यूपीए सरकार पर पुत गई थी कालिख''
भाजपा ने कांग्रेस फाइल्स (Congress Files) के तीसरे एपिसोड में कहा है, ''वो कहावत आपने सुनी होगी कि कोयले की दलाली में हाथ काला। यह कहावत ही नहीं, सच्चाई भी है। साल 2012 में कोयले की दलाली में कांग्रेस का हाथ ही काला नहीं हुआ था, बल्कि कांग्रेस की यूपीए सरकार पर कालिख पुत गई थी।''
Congress Files के तीसरे एपिसोड में देखिए,
कोयले की दलाली में काले हुए ‘हाथ’ की कहानी... pic.twitter.com/am9L8C4hQs
— BJP (@BJP4India) April 4, 2023