कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष Mallikarjun Kharge से मिलीं महासचिव प्रियंका गांधी, कई मुद्दों पर हुई बातचीत
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे से पार्टी नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है। इस बीच प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा भी हुई।
By Mohd FaisalEdited By: Updated: Thu, 27 Oct 2022 12:03 PM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi) ने आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर काफी देर बातचीत भी हुई। जिसके बाद प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने के बाद उनके आवास से रवाना हो गई।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाली कांग्रेस की कमान
बता दें कि मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने एक दिन पहले ही कांग्रेस के नए अध्यक्ष का पदभार संभाला है। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी समेत कई बड़े नेताओं ने मल्लिकार्जुन खड़गे को अध्यक्ष पद संभालने के बाद बधाई दी थी।
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मिलने के बाद उनके आवास से रवाना हुई। pic.twitter.com/zjvtnpHEbW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 27, 2022
सचिन पायलट ने दी मल्लिकार्जुन खड़गे को बधाई
वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से राजस्थान से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया को बताया कि उन्होंने कल आधिकारिक तौर पर पद संभाला है तो हमने उन्हे बधाई दी है। देश की राजनीति में उनका अच्छा अनुभव है। पार्टी को संगठित कर और मजबूत करने का काम हम सभी उनके नेतृत्व में करेंगे।
सोनिया गांधी ने खड़गे की तारीफ की
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मल्लिकार्जुन खड़गे की तारीफ की। उन्होंने कहा था कि मुझे आज बड़ी राहत मिल रही है, क्योकि आज मैं एक दायित्व से मुक्त हो गई हूं। उन्होंने आगे कहा कि खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी। वह जमीनी नेता हैं, जिन्हें राजनीति का काफी अनुभव है।