Move to Jagran APP

भाजपा ने कांग्रेस को बताया आस्तीन का सांप, कहा- सोनिया-राहुल को जनता से मांगनी चाहिए माफी

कांग्रेसी नेता नासिर हुसैन की राज्यसभा सीट पर जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले व्यक्ति की राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ तस्वीर साझा करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर देश के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए।

By Jagran News Edited By: Anurag GuptaUpdated: Thu, 07 Mar 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और वायनाड सांसद राहुल गांधी (फाइल फोटो)
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेसी नेता नासिर हुसैन की राज्यसभा सीट पर जीत के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने वाले व्यक्ति की राहुल गांधी और अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं के साथ तस्वीर साझा करते हुए भाजपा ने कांग्रेस पर देश के खिलाफ काम करने का आरोप लगाया है। पार्टी प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि देशद्रोहियों को संरक्षण देने वाली कांग्रेस असल में आस्तीन का सांप है।

गौरतलब है कि विधानसभा परिसर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने के आरोप में कर्नाटक पुलिस में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गौरव भाटिया ने इस पूरे मामले में कांग्रेस के संदिग्ध चरित्र का हवाला देते हुए कहा,

सबसे पहले तो कांग्रेस के तमाम नेताओं ने ऐसा कोई नारा लगने से ही इनकार कर दिया और भाजपा पर ओछी राजनीति करने का आरोप लगा दिया, लेकिन सच्चाई साबित होने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने पर मजबूर होना पड़ा।

यह भी पढ़ें: अमित शाह कल जारी करेंगे राष्ट्रीय सहकारिता 'डेटाबेस', आर्थिक मॉडल को बढ़ावा देना है मकसद

गौरव भाटिया ने लगाए गंभीर आरोप

उन्होंने कहा कि जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उसमें एक पिछले साल भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी से गले मिल रहा था। एक अन्य आरोपी के भी कई कांग्रेसी नेताओं के साथ तस्वीर सामने आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता पाने के लिए यदि कांग्रेस को जरूरत पड़ेगी, तो वह आतंकियों को समर्थन करने से भी नहीं चूकेगी।

गौरव भाटिया ने विधानसभा परिसर में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को हर भारतीय का अपमान बताया। उन्होंने कहा कि जब-जब भारत का लोकतंत्र मजबूती की ओर आगे बढ़ता है तब-तब कांग्रेस पार्टी की ओर से गद्दारी की बू आती है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री आवास में बुलाकर यासीन मलिक जैसे आतंकी से मुलाकात करते थे और कश्मीर की नीतियों पर चर्चा करते थे। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति पर चलते हुए यासीन मलिक को जेल में पहुंचाने का काम किया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा-बीजद गठबंधन की अटकलों के बीच कार्यकर्ताओं को मनाने की चुनौती, कई नेताओं की नाराजगी की बात आ रही सामने

'जनता से माफी मांगें सोनिया-राहुल'

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद का नारे लगाने वालों के साथ गले मिलने पर राहुल गांधी, सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे को देश की जनता से माफी मांगना चाहिए।