Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'हमने ममता बनर्जी को पहली बार सांसद बनाया', बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने के एलान पर कांग्रेस ने TMC को याद दिलाई ये बात

कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी जयराम रमेश ने टीएमसी के साथ सीट शेयरिंग पर कहा कि इस पर चर्चा चल रही है। हमारे दरवाजे टीएमसी के लिए हमेशा खुले हैं। ममता बनर्जी और टीएमसी ने कहा है कि वे INDIA गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ही ममता बनर्जी को सांसद बनाया और कांग्रेस के साथ ही वह काफी आगे बढ़ी हैं।

By Agency Edited By: Shalini Kumari Updated: Sat, 24 Feb 2024 09:57 AM (IST)
Hero Image
कांग्रेस का टीएमसी पर सीट बंटवारे को लेकर पलटवार (फाइल फोटो)

एजेंसी, नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव से पहले बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने अकेले ही सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान किया है। इस बीच कांग्रेस महासचिव संचाव प्रभारी जयराम रमेश ने बयान दिया है। दरअसल, लोकसभा चुनाव से पहले 'I.N.D.I.A' गठबंधन को एक बार फिर पटरी पर लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) में बीजेपी (BJP) के खिलाफ कांग्रेस को अखिलेश यादव और अरविंद केजरीवाल का साथ मिल चुका है, जिसके बाद उनका फोकस अब ममता बनर्जी पर है। सीट शेयरिंग को लेकर पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी से नए सिरे से बात शुरू की गई है।

'ममता बनर्जी का सम्मान'

टीएमसी के साथ सीट बंटवारे पर कांग्रेस महासचिव संचार प्रभारी, जयराम रमेश ने कहा, "इस पर चर्चा चल रही है। हमारे दरवाजे टीएमसी के लिए हमेशा खुले हैं। ममता बनर्जी और टीएमसी ने कहा है कि वे INDIA गठबंधन को मजबूत करना चाहते हैं और सबसे बड़ा मकसद बीजेपी को हराना है। दोनों पार्टियों के बीच तीखी बहस होती रहती है, लेकिन हम ममता बनर्जी का सम्मान करते हैं।"

— ANI (@ANI) February 24, 2024

साथ ही, उन्होंने कहा, "कांग्रेस ने हमेशा उन्हें सम्मान दिया है। कांग्रेस ने ही उन्हें सांसद बनाया और कांग्रेस के साथ ही वह काफी आगे बढ़ी हैं। कुछ निजी कारणों से उन्होंने पार्टी छोड़ दी, लेकिन आज भी उनकी पार्टी का नाम तृणमूल कांग्रेस है। पार्टी छोड़ने के बाद भी उनकी विचारधारा कांग्रेस से ही जुड़ी हुई है।"

42 सीटों पर चुनाव लड़ने की

टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा, "कुछ हफ्ते पहले, टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि टीएमसी बंगाल की सभी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। हम असम की कुछ सीटों और मेघालय की तुरा लोकसभा सीट पर भी अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेंगे।"

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: कांग्रेस की उम्मीदों को फिर लगा तगड़ा झटका, बंगाल की सभी 42 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी TMC

'एकला चलो रे' का मैसेज

इससे पहले ममता बनर्जी ने बंगाल की 42 सीटों पर 'एकला चलो रे' का मैसेज देते हुए अकेले चुनाव लड़ने का संकेत दिया था। दरअसल, पहले कांग्रेस को 42 में से 2 सीटें देने का ऑफर था, लेकिन कांग्रेस इससे ज्यादा की मांग कर रही थी। ममता बनर्जी ने कहा था, "मैंने हमेशा कहा है कि बंगाल में हम अकेले लड़ेंगे, हम सेक्युलर पार्टी हैं। बंगाल में हम अकेले बीजेपी को हराएंगे। हालांकि, मैं अब भी INDIA अलायंस का हिस्सा हूं।"

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: चुनावी तालमेल की कांग्रेस ने बढ़ाई गति महाराष्ट्र में सहमति, तमिलनाडु तय; तृणमूल से बातचीत जारी