कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने की बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से मुलाकात, राहुल गांधी के लिए कह दी थी ये बात
Acharya Pramod कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने बीते दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। जिसके बाद से ही वो लगातार चर्चा में हैं। वहीं इस बीच आज आचार्य प्रमोद ने केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्मृति ईरानी से मुलाकात की। उन्होंने प्रधानमंत्री को श्री कल्कि धाम शिलान्यास के संदर्भ में आमंत्रित करने के लिए मुलाकात की थी।
उन्होंने प्रधानमंत्री को श्री कल्कि धाम शिलान्यास के संदर्भ में आमंत्रित करने के लिए मुलाकात की थी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने इस मुलाकात को राजनीतिक दृष्टिकोण से न देखने की अपील की थी।#WATCH | Delhi: On meeting Union Minister and BJP leader Smriti Irani, Congress leader Acharya Pramod Krishnam says, "I am here to invite Smriti Irani for the Kalki Dham foundation laying ceremony, not as a BJP leader but a great Ram bhakt, Krishna bhakt, Devi bhakt and Kalki… pic.twitter.com/n7dooAN0m6
— ANI (@ANI) February 8, 2024
राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद ने की थी टिप्पणी
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद ने बीते दिनों कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर टिप्पणी की थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी से मिलने में मुझे 4-5 दिन लगे...राहुल गांधी व्यस्त रहते हैं। वे थोड़ा कम मिलते हैं, उनका ज्यादा मिलने का स्वभाव भी नहीं है। राहुल गांधी के पास जब समय होगा तभी मिलेंगे। शायद उन्हें लगता होगा कि इनसे मिलना समय की बर्बादी है।यह भी पढ़ें- 'गांधी परिवार ने अमेठी की 48 साल अनदेखी की', स्मृति ईरानी बोलीं- राजमोहन को नकली गांधी बोल मारे पत्थर#WATCH प्रधानमंत्री मोदी से मिलने में मुझे 4-5 दिन लगे...राहुल गांधी व्यस्त रहते हैं। वे थोड़ा कम मिलते हैं, उनका ज्यादा मिलने का स्वभाव भी नहीं है...राहुल गांधी के पास जब समय होगा तभी मिलेंगे। शायद उन्हें लगता होगा कि इनसे मिलना समय की बर्बादी है...: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद… pic.twitter.com/hS14S9Dr05
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 7, 2024
यह भी पढ़ें- 10 सालों में भाजपा ने कितने विपक्षी विधायकों को तोड़ा? कांग्रेस ने जारी किया 'ब्लैक पेपर'