Anand Sharma: जेपी नड्डा से मिले कांग्रेस नेता आनंद शर्मा, अटकलें तेज; क्या थामेंगे भाजपा का दामन?
Anand Sharma कांग्रेस में मची उठा-पटक के बीच वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा (Anand Sharma) को लेकर सियासी पारा हाई है। गुरुवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद शर्मा के भाजपा में जाने की अटकलें तेज हो गईं।
By Sanjeev TiwariEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 10:12 AM (IST)
नई दिल्ली, एजेंसी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा की मुलाकात के बाद राजनीतिक अटकलें तेज हो गई है। आनंद शर्मा के भाजपा में शामिल होने की चर्चा शुरु हो गई है। हालांकि कांग्रेस के राज्यसभा सांसद आनंद शर्मा ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की खबरों पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अगर मुझे भाजपा प्रमुख जेपी नड्डा से मिलना है, तो मुझे उनसे मिलने का पूरा अधिकार है। यह बैठक हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले हुई है, जहां से आनंद शर्मा संसद के उच्च सदन के लिए चुने गए थे।
अगर मुझे उनसे मिलना है, तो मैं खुलकर जाऊंगा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अपनी मुलाकात की अटकलों का खंडन किया है। कहा कि यदि उन्हें ऐसा करना होगा तो वह खुलकर ऐसा करेंगे। कारण यह कि हम दोनों हिमाचल प्रदेश से हैं और एक ही विश्वविद्यालय के छात्र रहे हैं। शर्मा ने कहा कि नड्डा के साथ उनके पुराने सामाजिक और पारिवारिक संबंध हैं। मुझे गर्व है कि जो मेरे राज्य और विश्वविद्यालय से आता है, वह सत्तारूढ़ दल का अध्यक्ष है। उन्होंने कहा कि वैचारिक मतभेद का मतलब व्यक्तिगत दुश्मनी नहीं है। यदि मुझे नड्डा से मिलना होगा तो मैं ऐसा खुलकर करूंगा, यह मेरा अधिकार है। मैं अटकलों को हवा नहीं दूंगा।