सनातन पर उदयनिधि और ए राजा के बयान से क्या सहमत है कांग्रेस? पवन खेड़ा ने दिया जवाब
Congress on Udayanidhi statement कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस लोगों को एकजुट रखने के लिए काम कर रही है और ये यात्रा भी उसी के लिए है। इस बीच एक पत्रकार ने उनसे उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए बयान के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे उदयनिधि हो या ए राजा किसी का भी समर्थन नहीं करती है।
By Jagran NewsEdited By: Mahen KhannaUpdated: Thu, 07 Sep 2023 04:21 PM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस पार्टी की भारत जोड़ो यात्रा को शुरू हुए आज एक साल पूरा हो गया है। राहुल गांधी ने इस यात्रा को आगे भी जारी रखने की बात कही है। इस बीच आज कांग्रेस ने यात्रा की वर्षगांठ पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की।
कांग्रेस सभी धर्मों का करती है सम्मान
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि कांग्रेस लोगों को एकजुट रखने के लिए काम कर रही है और ये यात्रा भी उसी के लिए है। इस बीच एक पत्रकार ने उनसे उदयनिधि के सनातन धर्म पर दिए बयान के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे उदयनिधि हो या ए राजा किसी का भी समर्थन नहीं करती है।
LIVE: Congress party briefing by Shri @Pawankhera on first anniversary of Bharat Jodo Yatra at AICC HQ. https://t.co/MHs8PjP8KA
— Congress (@INCIndia) September 7, 2023
हर धर्म और सोच को साथ लेकर चलती है कांग्रेस
पवन खेड़ा ने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा से हर धर्म और सोच को साथ लेकर चलती है और सभी का आदर करती है।भारत और इंडिया को लेकर टकराव चाहती है भाजपा
भारत-इंडिया विवाद पर भी कांग्रेस नेता पवन खेड़ा का बयान आया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और केंद्र सरकार भारत और इंडिया के बीच टकराव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। खेड़ा ने कहा,
चाहे सोना कहो या गोल्ड, चाहे आप अंग्रेजी में बोलें या हिंदी में, कीमत नहीं बदलेगी। भारत के लोगों ने उन लोगों के चेहरों को पहचान लिया है जो भारत और इंडिया के बीच विवाद पैदा करना चाहते हैं।