"इस टी-शर्ट से बस इतना इजहार कर रहा हूं, थोड़ा दर्द आपसे उधार ले रहा हूं", राहुल ने बताई T-Shirt पहनने की वजह
Rahul Gandhi कांग्रेस सांसद राहुल गांधी कड़ाके की सर्द में भी टीशर्ट पहने हुए हैं। राहुल गांधी ने बताया है कि उन्होंने टीशर्ट पहननी क्यों शुरू की। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि वे स्वेटर पहनना कब शुरू करेंगे।
By Jagran NewsEdited By: Manish NegiUpdated: Tue, 10 Jan 2023 11:41 AM (IST)
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कड़ाके की ठंड में भी टीशर्ट क्यों पहने हुए हैं। टीशर्ट छोड़ वो स्वेटर पहनना कब शुरू करेंगे? राहुल गांधी ने खुद इन सवालों का जवाब दिया है। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल ने बताया कि जबरदस्त ठंड में भी वे टीशर्ट क्यों पहने हुए हैं। उन्होंने ये भी बताया कि वे स्वेटर कब पहनेंगे।
चर्चा में राहुल गांधी की टीशर्ट
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पैदल ही भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं। ये यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और अब हरियाणा के अंबाला पहुंच गई है। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, लेकिन इसके बावजूद राहुल टीशर्ट पहने हुए हैं। राहुल गांधी की टीशर्ट इन दिनों चर्चा का विषय भी बनी हुई है। कई मौकों पर पत्रकारों ने राहुल की टीशर्ट को लेकर सवाल भी किया। अब राहुल गांधी ने खुद ही इसे पहनने का कारण बताया है।
राहुल गांधी ने बताई टीशर्ट पहनने की वजह
राहुल गांधी ने कहा, "यात्रा शुरू हुई थी तब सुबह 6 बजे तीन गरीब बच्चे मेरे पास आए थे। उन्होंने फटी शर्ट पहनी हुई थी। मैंने जब उन्हें पकड़ा तो वे कांप रहे थे। उस दिन मैंने फैसला लिया कि जब तक मैं ठंड से नहीं कांपता तब तक मैं टीशर्ट ही पहनूंगा।"इस टी-शर्ट से बस इतना इज़हार कर रहा हूं,
थोड़ा दर्द आपसे उधार ले रहा हूं। pic.twitter.com/soVmiyvjqA
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) January 9, 2023