Rajasthan: कांग्रेसी विधायकों ने मुझे पीटा, विधानसभा से बाहर निकालने पर फूट-फूट कर रोये बर्खास्त मंत्री गुढ़ा
Rajasthan अशोक गहलोत कैबिनेट में मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह गुढ़ा को राजस्थान विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया गया। मीडिया से बात करते हुए वह रोने लगे और कहा कि लगभग 50 लोगों ने मुझ पर हमला किया मुक्का लात मारा और कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से बाहर खींच लिया। राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष ने मुझे बोलने की अनुमति भी नहीं दी।
कांग्रेस नेताओं ने मुझे विधानसभा से बाहर खींचा
#WATCH | Congress leader Rajendra Singh Gudha was not allowed to enter the Rajasthan Assembly today after being removed as minister in Ashok Gehlot's cabinet. pic.twitter.com/aMVOt0JRbM
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 24, 2023
लाल डायरी दिखाने के दौरान सदन में हुई बहस
सोमवार को शून्यकाल के दौरान सदन में तब अनियंत्रित स्थिति पैदा हो गई जब गुढ़ा 'लाल डायरी' लेकर स्पीकर सीपी जोशी की कुर्सी के पास पहुंचे और उनसे बहस करने लगे। जैसे ही गुढ़ा ने लाल रंग की डायरी लहराई, स्पीकर ने उन्हें अपने कक्ष में आने के लिए कहा।'मैंने संघर्ष का रास्ता चुना है, माफी का नहीं'
राजेंद्र गुढ़ा ने सोमवार को कहा कि उन्होंने 'संघर्ष का रास्ता' चुना है और माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि वह आज राज्य विधानसभा में 'लाल डायरी' के बारे में विवरण का खुलासा करेंगे। गौरतलब है कि गुढ़ा को विधानसभा में कानून व्यवस्था की स्थिति और महिला सुरक्षा पर राज्य सरकार को घेरने के कुछ घंटों बाद 21 जुलाई की शाम को बर्खास्त कर दिया गया था।बर्खास्त किए जाने के बाद क्या बोले राजेंद्र गुढ़ा?
#WATCH | Former Rajasthan Minister Rajendra Singh Gudha, says "Around 50 people attacked me, punched me, kicked me and Congress leaders dragged me out of the Assembly. The Chairman of the Rajasthan Assembly did not even allow me to speak. There were allegations against me that I… pic.twitter.com/YamjvHUcCO
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 24, 2023