Move to Jagran APP

राहुल के ट्वीट से प्रेरणा लेकर कांग्रेस लीडर ने सैक्रेड गेम्‍स के खिलाफ वापस ली शिकायत

अमेरिकी कंपनी नेटफ्लिक्स द्वारा संचालित वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' में आठ एपिसोड हैं और ये छह जुलाई से 190 देशों में चार भाषाओं में प्रसारित हो रहे हैं।

By Tilak RajEdited By: Updated: Tue, 17 Jul 2018 08:44 AM (IST)
राहुल के ट्वीट से प्रेरणा लेकर कांग्रेस लीडर ने सैक्रेड गेम्‍स के खिलाफ वापस ली शिकायत
कोलकाता, एजेंसी। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव सिन्हा ने वेब सीरीज़ 'सैक्रेड गेम्स' के खिलाफ सोमवार को अपनी पुलिस शिकायत वापस ले ली। सिन्‍हा ने ये कदम पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के उस ट्वीट के बाद उठाया है, जिसमें उन्‍होंने कहा है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सभी का मौलिक लोकतांत्रिक अधिकार है।

सिन्हा ने वेब सीरीज़ में एक दृश्य पर आपत्ति व्‍यक्‍त करते हुए शिकायत दायर की थी, जिसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी द्वारा स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के लिए अपमानजनक भाषा का प्रयोग किया गया है। लेकिन शनिवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा था, 'भाजपा/आरएसएस का मानना है कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को पॉलिश और नियंत्रित किया जाना चाहिए। लेकिन मेरा मानना है कि यह स्वतंत्रता एक मौलिक लोकतांत्रिक अधिकार है। मेरे पिता ने भारत की सेवा करते हुए अपने प्राण त्‍याग दिए थे। एक काल्पनिक वेब सीरीज़ पर एक चरित्र के विचार कभी भी इसे बदल नहीं सकते हैं।'

शिकायत वापस लेते हुए सिन्‍हा ने कहा, 'हमारे राष्ट्रीय अध्‍यक्ष राहुल गांधी जी द्वारा ट्वीट की प्रेरणा के साथ, मैंने सीखा कि इस प्राणघातक दुनिया में क्षमा किसी भी चीज़ से कहीं अधिक बड़ी है। इसलिए शिकायत वापस ले ली है, जो मैंने 10 जुलाई को गिरीश पार्क पुलिस स्टेशन में नेटफ्लिक्स, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और 'सैक्रेड गेम्स' के निर्माता के खिलाफ की थी। मैं अभिव्यक्ति की आजादी का सबसे बड़ा समर्थक हूं, क्योंकि महान गांधीवादी विचारधारा किसी को भी बोलने से रोकने के लिए अनुमति नहीं देती है।' हालांकि उन्‍होंने कहा कि वह लोगों से आग्रह करते हैं कि ऐसा काम ना करें, जिससे किसी की भावनाओं को चोट पहुंचे।'

गौरतलब है कि अमेरिकी कंपनी नेटफ्लिक्स द्वारा संचालित वेब सीरीज 'सैक्रेड गेम्स' में आठ एपिसोड हैं और ये छह जुलाई से 190 देशों में चार भाषाओं में प्रसारित हो रहे हैं।