'मुझे परेशान करने वाले कांग्रेस के सभी नेता चुनाव हारे', महाराष्ट्र के पूर्व CM ने नाम लेकर बोला हमला
महाराष्ट्र की भोकर विधानसभा सीट से पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण की बेटी श्रीजया ने पहली बार विधानसभा चुनाव जीता। बेटी की जीत के बाद सोमवार को चव्हाण नांदेड़ पहुंचे। यहां उन्होंने अपने समर्थकों को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस में मुझे परेशान करने वाले सभी नेता चुनाव हार चुके हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले फरवरी में अशोक चव्हाण ने भाजपा ज्वाइन की थी।
पीटीआई, छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राज्यसभा सदस्य अशोक चव्हाण ने सोमवार को बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि मुझे परेशान करने वाले कांग्रेस के सभी नेताओं को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है। चव्हाण का कहना है कि जब वह कांग्रेस में थे तब इन नेताओं ने उन्हें खूब परेशान किया।
नांदेड़ में अशोक चव्हाण ने अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। नांदेड़ की भोकर विधानसभा सीट से उनकी बेटी श्रीजया ने पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा। श्रीजया ने 50,551 वोटों से शानदार जीत दर्ज की। अशोक चव्हाण ने कहा, "मैंने जहां भी काम किया, पूरे दिल से काम किया। लोगों ने मुझसे कहा कि भाजपा में जाने का फैसला गलत है। मगर अब आप देख रहे हैं कि पार्टी ने चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज की है।"
किसी को मुझे परेशान नहीं करना चाहिए
अशोक चव्हाण ने कहा, "पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और पूर्व राजस्व मंत्री बालासाहेब थोराट चुनाव हार गए। मुझे परेशान करने वाले सभी हार गए। इसलिए किसी को भी मुझे परेशान नहीं करना चाहिए।"अशोक चव्हाण ने आगे कहा कि कांग्रेस के मौजूदा विधायक अमित देशमुख लातूर शहर की सीट को मामूली अंतर से बचा पाए हैं। मगर उनके छोटे भाई धीरज देशमुख को लातूर ग्रामीण सीट से 6,000 वोटों से हार का सामना करना पड़ा है। चव्हाण ने कहा, "महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने यहां मेरा नाम लेकर खूब शोर मचाया और चले गए। मगर अमित मामलू अंतर से जीतने में सफल हो सके हैं।"