Lok Sabha Elections 2024: चार राज्यों में कांग्रेस-INDIA के दलों में सीटों का फॉर्मूला तय, पहली लिस्ट से भाजपा को टक्कर देने की तैयारी
बिहार में नीतीश कुमार के भाजपा के साथ जाने के बाद कांग्रेस नए राजनीतिक हालात में कम से कम 10 सीटों पर दावेदारी कर रही है और राजद आठ सीटें देने पर अब तक सहमति दे चुका है। पार्टी को उम्मीद है कि बाकी एक-दो सीटों का मसला भी अगले चंद दिनों में हल हो जाएगा और इन चारों राज्यों में मजबूती से चुनाव मैदान में भाजपा का मुकाबला करेगा।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। कांग्रेस को उम्मीद है कि लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति की पहली बैठक से पूर्व कम से कम तीन-चार और राज्यों महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार और तमिलनाडु में आइएनडीआइए गठबंधन की पार्टियों के बीच सीटों का समझौता हो जाएगा। संकेत हैं कि तमिलनाडु में कांग्रेस और द्रमुक के बीच सीट बंटवारे पर अंतिम सहमति बन गई है और महाराष्ट्र में भी सीट बंटवारे का फॉर्मूला तय हो गया है।
भाजपा के लिए कड़ी चुनौती पेश करने की तैयारी
बिहार में राजद के साथ तो झारखंड में झामुमो संग समझौते की बातचीत अंतिम चरण में है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की लोकसभा उम्मीदवारों के चयन के लिए पहली बैठक सात मार्च को प्रस्तावित है और इससे पहले इन चार राज्यों में सीटों के समझौते का एलान हो जाने की उम्मीद है। विपक्षी आइएनडीआइए गठबंधन के लिए ये चारों राज्य बेहद अहम है क्योंकि यहां विपक्ष अपनी एकजुट लड़ाई से भाजपा के लिए कड़ी चुनौती पेश करने की स्थिति में है।
गठबंधन के लिए औपचारिक एलान करने की प्रतीक्षा
तमिलनाडु में द्रमुक के साथ सीट बंटवारे के फॉर्मूला पर सहमति बनने की पुष्टि करते हुए पार्टी सूत्र ने कहा कि 2019 का फॉर्मूला ही इस बार भी अपनाया गया है। इसके तहत कांग्रेस तमिलनाडु की 39 में से नौ और एक पुडुचेरी की सीट यानि कुल 10 सीटों पर लोकसभा का चुनाव लड़ेगी। समझौते के तहत द्रमुक कांग्रेस को एक राज्यसभा की सीट भी देगी। महाराष्ट्र में सीट बंटवारे के फॉर्मूला पर सहमति बन जाने के बावजूद महाविकास अघाड़ी गठबंधन में शामिल कांग्रेस, शिवसेना यूबीटी और एनसीपी पवार समझौते का औपचारिक एलान करने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।सीटों के समीकरण से बदलेगी रणनीति
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि राजनीतिक वजहों से उचित समय पर इसका एलान होगा और सहमत फॉर्मूला के तहत शिवसेना यूबीटी 20, कांग्रेस 19 से 20 और पवार की एनसीपी आठ से नौ सीटों पर लड़ेगी। झारखंड के संदर्भ में सूत्र ने कहा कि रविवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय गठबंधन समिति के सदस्य मुकुल वासनिक की झामुमो समेत गठबंधन के अन्य दलों के नेताओं से लंबी चर्चा हुई जिसमें एक-दो सीटों के अलावा लगभग सहमति बन चुकी है। कांग्रेस झारखंड में आठ सीटों पर लड़ने का दावा कर रही है और पार्टी नेताओं ने संकेत दिए कि कमोबेश इस फॉर्मूला पर झामुमो के साथ सहमति बन गई है।