Congress Meeting: क्या I.N.D.I.A. बनाना चाहता था नीतीश कुमार को PM? केसी त्यागी के दावे पर दिग्विजय सिंह ने दिया जवाब
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने शनिवार को जनता दल (यूनाइटेड) जेडीयू नेता केसी त्यागी के दावे को झुठला दिया। दिग्विजय सिंह ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं। जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया कि क्या वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा कि जाता भी कौन?
क्या कहा था केसी त्यागी ने?
#WATCH | On JDU's statement that 'Nitish Kumar was offered the post of Prime Minister by INDIA alliance', Congress leader Digvijaya Singh says, "They are lying..." pic.twitter.com/mQ0ShjYO79
— ANI (@ANI) June 8, 2024
गठबंधन को नहीं मिला शपथ ग्रहण समारोह का न्योता
कांग्रेस ने शनिवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण फिलहाल ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन के नेताओं को नहीं मिला है, लेकिन न्योता मिलने के बाद इस पर विचार किया जाएगा। वहीं, कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस समारोह को लेकर एक 'चुनौतीपूर्ण' बयान दिया है। रमेश ने कहा है कि "केवल अंतर्राष्ट्रीय नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया गया है। हमारे नेताओं को अभी तक आमंत्रण नहीं मिला है, जब हमारे 'I.N.D.I.A' गठबंधन के नेताओं को आमंत्रण मिलेगा, तब हम इसके बारे में सोचेंगे।"कांग्रेस के संगठन महसचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि शपथ ग्रहण में शामिल होने के बारे में फैसला ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन करेगा।#WATCH | On the swearing-in ceremony of PM-Designate Narendra Modi, Congress leader Jairam Ramesh says, "Only international leaders have been invited for the swearing-in ceremony. Our leaders have not received the invitation yet. When our INDIA alliance leaders receive the… pic.twitter.com/jlkXZCnMGE
— ANI (@ANI) June 8, 2024