Congress Meeting: दिल्ली में राजस्थान विधानसभा चुनाव का रोडमैप तैयार, सचिन पायलट बोले- हम मिलकर लड़ेंगे
Congress Meeting in Delhi राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दिल्ली के कांग्रेस कार्यालय में बैठक आयोजत की गई। इस बैठक का लक्ष्य था कि किस तरह राजस्थान में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनाई जाए। इस बैठक में सीएम अशोक गहलोत वर्चुअल रूप से मौजूद हुए। कांग्रेस ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी राज्य में एक जुट होकर चुनाव लड़ेगी।
कांग्रेस का दावा- राजस्थान में एक बार फिर बनेगी कांग्रेस सरकार
मीटिंग के बाद सचिन पायलट ने दी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि इस मीटिंग के बाद सचिन पायलट ने कहा कि हम राजस्थान में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। सचिन पायलट ने आगे कहा कि इस बैठक में मैंने पिछली भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार, पेपर लीक, राजस्थान लोक सेवा आयोग में सुधार के मुद्दे उठाए। मुझे खुशी है कि पार्टी ने इस पर ध्यान दिया।उन्होंने आगे ये भी कहा कि राजस्थान में सत्ता विरोधी लहर को कैसे रोका जाए, इसपर भी चर्चा हुई।सचिन पायलट ने आगे कहा,हमने सभी मुद्दों पर खुले मन से चर्चा की सभी ने विश्वास जताया कि हम राजस्थान में दोबारा सरकार बना सकते हैं।"
#WATCH | Delhi: Congress leader Sachin Pilot on meeting with Congress leaders at AICC headquarters, says, "...There was a very meaningful, extensive and important discussion. We discussed all the issues...Our organisation, our leaders, our MLAs, and ministers all will work… pic.twitter.com/hzxoobV8rg
— ANI (@ANI) July 6, 2023
VIDEO | "Discussions regarding strategy for Rajasthan Assembly elections were held. Our government has worked on various issues in the state. We will work together to again form the government in the state," says Congress leader @SachinPilot after party's top brass meet on… pic.twitter.com/D4b4fSK3hP
— Press Trust of India (@PTI_News) July 6, 2023
उन्होंने आगे जानकारी दी कि उम्मीदवारों का निर्णय सितंबर के पहले सप्ताह तक किया जाएगा; जीतने की क्षमता के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।के सी वेणुगोपाल ने आगे ये भी कहा बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि पार्टी में अनुशासन का पालन किया जाएगा, पार्टी मंच के बाहर कोई भी बात नहीं करेगा; अवज्ञा के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
29 leaders from Rajasthan Congress including the CM & PCC chief participated in this meeting today. All the leaders unanimously decided that Congress can win the Rajasthan elections provided there is unity among Rajasthan Congress. Today, all leaders decided to fight the… pic.twitter.com/aLTXhzDjsV
— ANI (@ANI) July 6, 2023
अगूंठे में लगी चोट से उबर रहे हैं अशोक गहलोत
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, वेणुगोपाल, राज्य के एआईसीसी प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, राज्य इकाई प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, पायलट और राजस्थान के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे। बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम अशोक गहलोत के बाएं पैर के अंगूठे में हेयरलाइन फ्रैक्चर हो गया था, जिससे फिलहाल वो उबर रहे हैं।इन नेताओं ने बैठक में किया शिरकत
बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, पूर्व पार्टी प्रमुख राहुल गांधी, वेणुगोपाल, राज्य के एआईसीसी प्रभारी सुखजिंदर रंधावा, राज्य इकाई प्रमुख गोविंद सिंह डोटासरा, पायलट और राजस्थान के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल थे।सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री गहलोत, जो अपने दोनों पैरों की उंगलियों में फ्रैक्चर से उबर रहे हैं, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में भाग ले रहे हैं। दिन की शुरुआत में बैठक का एक वीडियो पोस्ट करते हुए कांग्रेस प्रमुख खड़गे ने ट्विटर पर कहा कि सार्वजनिक सेवा, राहत और सभी के उत्थान के साथ, राजस्थान प्रगति के पथ पर है।मीटिंग से पहले खरगे ने किया ट्वीट
गौरतलब है कि इस मीटिंग से पहले मल्लिकार्जुन खरगे ने ट्वीट करते हुए कहा था, कांग्रेस पार्टी ने समावेशी विकास और जन कल्याण की योजनाओं को राजस्थान के हर घर तक पहुंचाया है। आगामी चुनाव में पार्टी एकजुट होकर जनता के बीच जायेगी।खरगे ने कहा, राजस्थान का हर वर्ग - किसान, खेत-मजदूर, युवा, महिलाएं - कांग्रेस पार्टी में विश्वास व्यक्त कर रहा है।" उन्होंने आगे कहा, "हम हर किसी की आकांक्षाओं का ख्याल रखेंगे। राजस्थान का वर्तमान और भविष्य दोनों कांग्रेस के हाथों में सुरक्षित हैं। इस बार इतिहास बदल जाएगा।" ...
गहलोत और पायलट की दूरियां बनी पार्टी के लिए सिरदर्द
बता दें कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच जो दूरिंया है, वो जगजाहिर है। दोनों नेताओं के बीच कई बार जुबानी जंग भी छिड़ चुकी है। पिछले महीने अपने पिता राजेश पायलट की बरसी पर एक कार्यक्रम में सचिन पायलट ने कहा था कि लोगों का विश्वास उनके लिए 'सबसे बड़ी संपत्ति' है और उन्होंने कहा कि वह उन्हें न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे और अपनी मांगों से पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि सचिन पायलट ने राजस्थान लोक सेवा आयोग को भंग करने और इसके पुनर्गठन के साथ-साथ सरकार से निश्चित कार्रवाई के साथ-साथ नौकरी परीक्षा पेपर लीक के पीड़ितों के लिए मुआवजे की भी मांग की है।दिलचस्प बात यह है कि रणनीति बैठक से दो दिन पहले, गहलोत ने मंगलवार को कहा कि राजस्थान सरकार अगले विधानसभा सत्र में भर्ती परीक्षा पेपर लीक में शामिल लोगों की सजा की मात्रा 10 साल से बढ़ाकर आजीवन कारावास तक करने के लिए एक विधेयक लाएगी। कांग्रेस की कोशिश है कि राजस्थान में सचिन और गहलोत गुट मिलकर आगामी विधानसभा चुनाव लड़ें।