हैदराबाद में त्रिकोणीय मुकाबला, ओवैसी के खिलाफ कांग्रेस के मोहम्मद वलीउल्लाह समीर लड़ेंगे चुनाव
हैदराबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। पार्टी ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर (Mohd Sameer Waliullah) को हैदराबाद से अपना उम्मीदवार घोषित किया है। समीर वलीउल्लाह ने 23 अप्रैल को हैदराबाद जिला कलेक्टरेट में रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था। इस लोकसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी नामांकन भरा है।
डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। Hyderabad Lok Sabha Seat। लोकसभा चुनाव में हाई प्रोफाइल सीटों में से एक हैदराबाद लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय लड़ाई बन चुकी है। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ भाजपा ने माधवी लता को टिकट दिया।
इसके बाद इस लड़ाई को रोचक बनाने के लिए कांग्रेस ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है। पार्टी ने मोहम्मद वलीउल्लाह समीर (Mohd Sameer Waliullah) को हैदराबाद से अपना उम्मीदवार घोषित किया है।
समीर वलीउल्लाह ने 23 अप्रैल को हैदराबाद जिला कलेक्टरेट में रिटर्निंग ऑफिसर के पास अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था।
माधवी लता ने भरा नामांकन
बताते चलें कि इस लोकसभा सीट पर असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने भी नामांकन भरा है। अकबरुद्दीन ओवैसी को पार्टी ने बैकअप उम्मीदवार के तौर पर उतारा है। वहीं, बुधवार को माधवी लता ने अपना नामांकन भरा।
कितनी अमीर हैं माधवी लता?
माधवी लता ने बुधवार को अपने परिवार की चल और अचल संपत्ति 218.28 करोड़ रुपये घोषित की। लता के परिवार पर 27 करोड़ रुपये की देनदारी है। भाजपा उम्मीदवार के परिवार के पास विरिंची लिमिटेड में 94.44 करोड़ रुपये की कीमत के 2.94 करोड़ शेयर हैं।