अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी का किया बचाव, कहा- उनका भाषण हिंडनबर्ग शोध पत्र के दावों पर आधारित था
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राहुल गांधी के संसद में दिए गए भाषण को लेकर उनका बचाव किया है। उन्होंने कहा कि राहुल ने अपने भाषण में जो कुछ भी कहा वह हिंडनबर्ग शोध पत्र के दावों और आरोपों पर आधारित था। हमारे अंदर बदले की भावना नहीं है।
By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Fri, 10 Feb 2023 12:55 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआइ। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि हमारे अंदर किसी से बदले की भावना नहीं है। राहुल गांधी ने भाषण में जो कुछ कहा, वह उनके विचार से कुछ नहीं था, बल्कि उन्होंने अमेरिका स्थित हिंडनबर्ग शोध पत्र द्वारा लगाए गए आरोपों और दावों के आधार पर अपनी टिप्पणी की है।
अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 105 के अनुसार, हम संसद में अपने विचार बिना फ़िल्टर किए रख सकते हैं। यह दुख की बात है कि राहुल गांधी के विचारों को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। राहुल गांधी के मन में किसी से बदले की भावना नहीं है।
Delhi | According to the constitution’s article 105, we can keep our viewpoints in parliament unfiltered. It is sad that Rahul Gandhi’s views are being framed in such a wrong way. Rahul Gandhi doesn’t have any feeling of revenge against anyone: Congress MP Adhir Ranjan Chowdhury
— ANI (@ANI) February 10, 2023
राहुल गांधी ने भाजपा को पप्पू बना दिया है
इससे पहले, गुरुवार को लोकसभा में चौधरी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आप जितना चाहो, राहुल गांधी को पप्पू बनाने की कोशिश कर लो, लेकिन उन्होंने भाजपा को पप्पू बना दिया है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने सही जगह पर निशाना साधा है। यही वजह है कि भाजपा के अंदर हंगामा मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: राहुल गांधी माननीय सांसद हैं...आप उन्हें पप्पू नहीं कह सकते, अमित शाह ने अधीर रंजन को दी सलाह
सत्ताधारी पार्टी कर रही उद्योगपति की वकालत
चौधरी ने आरोप लगाया कि पहली बार एक सत्ताधारी पार्टी एक उद्योगपति की वकालत कर रही है। यह हम अपनी ओर से नहीं कह रहे हैं। यह हिंडनबर्ग रिपोर्ट में आया है। हम इस मुद्दे को उठा रहे हैं तो इसमें गलत क्या है?
राहुल गांधी ने अदाणी को लेकर सरकार को घेरा
बता दें, राहुल गांधी ने संसद में अदाणी को लेकर कहा था कि देश को पता होना चाहिए कि अरबपति व्यवसायी के पीछे कौन सी शक्ति है। राहुल ने कहा कि देश को पता होना चाहिए कि अदाणी और पीएम मोदी के बीच कैसा रिश्ता है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि सरकार संसद में अदाणी पर चर्चा कराने से डरती है।