Rahul Gandhi: 'मैंने क्या अपराध किया, जो मंदिर नहीं जा सकता', असम के तीर्थस्थल में एंट्री का समय बदला तो धरने पर बैठ गए राहुल गांधी
Rahul Gandhi रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान आज राहुल गांधी के नागांव जिले में स्थित असमी संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्मस्थान पर जाने का कार्यक्रम था। हालांकि इस कार्यक्रम के समय में बदलाव किया गया है। राहुल गांधी ने मंदिर में एंट्री का समय बदले जाने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ एक व्यक्ति मंदिर में जा सकता है।
क्या बोले राहुल गांधी?
#WATCH | On being allowed to enter Batadrava Than in Assam only after 3 pm, Congress MP Rahul Gandhi says "Aaj sirf ek vyakti mandir mein ja sakta hain..." pic.twitter.com/9pz1d6iiuv
— ANI (@ANI) January 22, 2024
मैंने क्या अपराध किया- राहुल गांधी
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम मंदिर का दौरा करना चाहते हैं। मैंने क्या अपराध किया है कि मैं मंदिर नहीं जा सकता। उन्होंने आरोप लगाया कि मुझे मंदिर नहीं जाने दिया जा रहा है, ये नहीं चाहते कि मैं मंदिर जाऊं। साफ है कि ऊपर से आदेश आया है।#WATCH | Assam | On his visit to Batadrava Than, Congress MP Rahul Gandhi says "We want to visit the temple (Batadrava Than). What crime have I committed that I cannot visit the temple?..." pic.twitter.com/1Y3cKs8Xn5
— ANI (@ANI) January 22, 2024
जयराम रमेश ने लगाया आरोप
वहीं, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रशासन पर आरोप लगाया। जयराम रमेश ने कहा कि राहुल गांधी तीर्थस्थल बताद्रवा थान जाना चाहते थे, हम 11 जनवरी से कोशिश कर रहे थे और हमारे दो विधायक इसे लेकर प्रबंधन से भी मिले थे। कल अचानक हमें बताया गया कि हम दोपहर 3 बजे से पहले वहां नहीं आ सकते।#WATCH | Nagaon, Assam | Congress General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "...Rahul Gandhi wanted to go there (Batadrava Than)...We had been trying since 11th January, two of our MLAs met the Management for the same. We said that we would come there at 7… https://t.co/4RHpouJoUg pic.twitter.com/pJ5sctjW4H
— ANI (@ANI) January 22, 2024