'मेरा फोन टैप कराते रहिए', विपक्षी नेताओं के हैकिंग के दावे पर राहुल गांधी बोले- हम लड़ने वाले लोग हैं
विपक्षी नेताओं के दावे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ने वाले लोग हैं। मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता है। बता दें कि शशि थरूर-राघव चड्ढा और महुआ मोइत्रा समेत विपक्ष के कई नेताओं ने फोन हैकिंग का दावा किया है। जिसके बाद से ही विपक्षी नेता लगातार सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।
कांग्रेस के कई नेताओं को मिला एप्पल का नोटिस- राहुल
मुझे नहीं पड़ता फोन टैपिंग से फर्क
यह भी पढ़ें- AAP नेता राघव चड्ढा ने किया फोन हैक करने का दावा, आईफोन की ओर से आया सिक्योरिटी अलर्ट#WATCH | Delhi: On multiple opposition leaders allege 'hacking' of their Apple devices, Congress MP Rahul Gandhi says "...Very few people are fighting against this but we are not scared. You can do as much (phone) tapping as you want, I don't care. If you want to take my phone, I… pic.twitter.com/ioUowf4Pe8
— ANI (@ANI) October 31, 2023
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आत्मा अदाणी में है, असलियत यह है कि राजा, राजा ही नहीं है, बल्कि पावर किसी और के हाथ में है। जैसे ही हम अदाणी की बात करते हैं। वैसे ही वह इंटेलिजेंस एजेंसी, जासूसी, CBI पर आ जाते हैं। अभी नंबर-1 पर अदाणी हैं और नंबर-2 पर प्रधानमंत्री और नंबर-3 पर अमित शाह हैं।