Move to Jagran APP

मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने दिया इस्तीफा, जल्द ही नई टीम का होगा गठन

मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला है। उनके पद ग्रहण करने के बाद सभी CWC सदस्यों AICC महासचिवों और प्रभारी ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है। कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने यह जानकारी दी।

By AgencyEdited By: Achyut KumarUpdated: Wed, 26 Oct 2022 02:10 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस के नए अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, पीटीआइ। मल्लिकार्जुन खड़गे के नए कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के तुरंत बाद कार्यसमिति के सभी सदस्यों, महासचिवों और प्रभारी ने अपना इस्तीफा दे दिया, ताकि नए प्रमुख को अपनी टीम स्थापित करने में मदद मिल सके। नए अध्यक्ष के चुनाव के तुरंत बाद कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों के इस्तीफा देने की परंपरा रही है।

सभी पदाधिकारियों ने सौंपा इस्तीफा

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) महासचिव संगठन केसी वेणुगोपाल ने कहा, 'सभी सीडब्ल्यूसी सदस्यों, एआइसीसी महासचिवों और प्रभारी ने कांग्रेस अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।' कांग्रेस के संविधान के अनुसार, खड़गे के चुनाव की पुष्टि पार्टी के पूर्ण सत्र में की जाएगी, जो इस साल मार्च-अप्रैल में होने की संभावना है। नई सीडब्ल्यूसी, जो कांग्रेस की शीर्ष निर्णय लेने वाली संस्था है, पूर्ण सत्र के तुरंत बाद खड़गे द्वारा पुनर्गठित की जाएगी।

CWC में 11 सदस्य होंगे मनोनीत

पार्टी संविधान के अनुसार सीडब्ल्यूसी के 11 सदस्य मनोनीत होंगे और 12 निर्वाचित होंगे। इसके अलावा संसद में पार्टी के नेता और कांग्रेस अध्यक्ष भी कार्यसमिति के सदस्य होंगे। हालांकि, जब तक खड़गे के चुनाव की पुष्टि नहीं हो जाती, तब तक नए पार्टी प्रमुख द्वारा एक नई संचालन समिति का गठन किया जाएगा जो पूर्ण सत्र तक सीडब्ल्यूसी के रूप में कार्य करेगी।

ये भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge जमीन से जुड़े नेता हैं, उनके नेतृत्व में कांग्रेस मजबूत होगी; सोनिया गांधी ने जताया भरोसा

खड़गे ने कहा- आज मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है

इससे पहले, अध्यक्ष का पदभार ग्रहण करने के बाद खड़गे ने कहा, 'आज मेरे लिए बहुत ही भावुक क्षण है, आज एक कार्यकर्ता मजदूर के बेटे, एक सामान्य कार्यकर्ता को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का अध्यक्ष चुनने के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने कहा कि जो यात्रा मैंने 1969 में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में शुरू की थी, उसे आपने आज इस मुकाम पर पहुंचाया है।

ये भी पढ़ें: Congress New President: मल्लिकार्जुन खड़गे ने संभाला कांग्रेस अध्‍यक्ष का पद, खुद को बताया 'मजदूर का बेटा'