Move to Jagran APP

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कांग्रेस ने दोहराया अपना वादा, भाजपा के '400 पार' पर जयराम रमेश का तंज

अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर कांग्रेस ने अपनी श्रमिक न्याय गारंटी को दोहराया और कहा कि 400 रुपये प्रतिदिन राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन का वादा ही असली 400 पार है। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मजदूरों के लिए पार्टी की गारंटी गिनाई और आरोप लगाया कि पिछले 10 साल उनके लिए अन्याय काल के रहे हैं। रमेश ने बीजेपी के 400 पार पर भी निशाना साधा है।

By Agency Edited By: Nidhi Avinash Updated: Wed, 01 May 2024 04:35 PM (IST)
Hero Image
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर कांग्रेस ने दोहराया अपना वादा (Image: ANI)
पीटीआई, नई दिल्ली। आज यानी बुधार को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस (International Labour Day) मनाया जा रहा है। इस अवसर पर कांग्रेस ने अपनी 'श्रमिक न्याय' गारंटी को दोहराया और कहा कि 400 रुपये प्रतिदिन राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन का वादा ही असली '400 पार' है।

कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने मजदूरों के लिए पार्टी की गारंटी गिनाई और आरोप लगाया कि पिछले 10 साल उनके लिए 'अन्याय काल' के रहे हैं। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस न्याय पत्र में 'श्रमिक न्याय' की गारंटी को याद करना सबसे उपयुक्त है।

कांग्रेस ने किया 'श्रम का सम्मान' वादा

गारंटियों के बारे में विस्तार से बताते हुए, रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने मनरेगा सहित 400 रुपये प्रति दिन राष्ट्रीय न्यूनतम वेतन के साथ 'श्रम का सम्मान' (श्रम की गरिमा) का वादा किया है। रमेश ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में राजग के लिए लोकसभा चुनाव में 400 से अधिक सीटें हासिल करने के भाजपा के '400 पार' नारे पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'यह असली '400 पार' है।'

संविधान बदलने का लगाया BJP पर आरोप

रमेश ने आरोप लगाया कि बीजेपी के '400 पार' के आह्वान का मकसद संविधान को बदलना है। रमेश ने दावा किया कि यह पहली बार नहीं है कि 1949 के बाद से बाबासाहेब अम्बेडकर के संविधान को बदलने के लिए आरएसएस द्वारा आह्वान किया गया है।

कांग्रेस ने 'शहरी रोजगार गारंटी' (शहरी रोजगार गारंटी) का भी वादा किया है जिसके तहत शहरी क्षेत्रों के लिए एक नया रोजगार गारंटी अधिनियम लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि असंगठित श्रमिकों के लिए जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा भी कांग्रेस द्वारा प्रदान किया जाएगा। रमेश ने कहा कि कांग्रेस ने मुख्य सरकारी कार्यों में अनुबंध प्रणाली रोजगार को खत्म करने का भी वादा किया है।

यह भी पढे़ं: 'खरगे जी चार जून को भाई-बहन आपकी बलि ले लेंगे', कांग्रेस अध्यक्ष के लिए ऐसा क्यों बोले अमित शाह?

यह भी पढ़ें: 'कोई उनकी नाक के नीचे से भाग गया है और वे चुप हैं...' प्रज्वल रेवन्ना को लेकर प्रियंका गांधी का BJP पर वार