शशि थरूर ने नामांकन वापस लेने की अटकलों पर लगाया विराम, कहा- मैं किसी चुनौती से भागने वाला नहीं हूं
Congress President Election कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने अध्यक्ष पद के लिए दाखिल नामांकन को वापस लेने की अटकलों को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि वे रेस से भागने वाले नही हैं। वे अंतिम समय तक लड़ेंगे।
By Achyut KumarEdited By: Updated: Sat, 08 Oct 2022 04:44 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। Congress President Election: तिरुअनंतपुरम से लोकसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने शनिवार को उन अटकलों पर विराम लगा दिया, जिसमें यह दावा किया जा रहा था कि उन्होंने अध्यक्ष पद के लिए दाखिल अपना नामांकन वापस ले लिया है। थरूर ने ट्वीट कर कहा कि वे इस दौड़ में अंत तक हैं।
'कभी किसी चुनौती से भागा नहीं हूं'
शशि थरूर ने वीडियो जारी कर कहा, ' जो मुझे कह रहे हैं कि सुने हैं कि मैं इस चुनाव के, ये जो दौड़ है, उससे मैं भाग रहा हूं यानी मैं नामांकन वापस लेने वाला हूं, तो मैं आपको कहता हूं कि मैं कभी भी किसी चुनौती से भागा नहीं हूं। मै यहा हूं। 17 तारीख के चुनाव तक मैं आपके साथ हूं।
अभी नहीं तो कभी नहीं!#ThinkTomorrowThinkTharoor
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) October 8, 2022