Pramod Krishnam: आचार्य प्रमोद कृष्णम पर गिरी गाज, कांग्रेस ने दिखाया बाहर का रास्ता; PM मोदी से की थी मुलाकात
Congress Expel Pramod krishnam लोकसभा चुनाव से पहले बगावती तेवर अपनाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णम के ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर आचार्य प्रमोद कृष्णम के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी है।
एएनआई, नई दिल्ली। Congress Expel Pramod krishnam: लोकसभा चुनाव से पहले बगावती तेवर अपनाने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम को कांग्रेस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। कांग्रेस ने प्रमोद कृष्णम के ऊपर अनुशासनहीनता का आरोप लगाते हुए उन्हें छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया।
प्रमोद कृष्णम के खिलाफ अनुशासनहीनता को लेकर हुआ एक्शन
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर आचार्य प्रमोद कृष्णम के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी है। पत्र में कहा गया कि अनुशासनहीनता और पार्टी के खिलाफ बार-बार बयानबाजी की शिकायतों के मद्देनजर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रमोद कृष्णम को तत्काल प्रभाव से 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बता दें कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने प्रमोद कृष्णम को लेकर पार्टी अध्यक्ष को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी दे दी है।
पीएम मोदी और राजनाथ सिंह से की थी मुलाकात
उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रमोद कृष्णम ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की थी।