'मैं आपसे नहीं मिल पाऊंगा क्योंकि', खरगे ने उपराष्ट्रपति धनखड़ के आमंत्रण पर लिखी चिट्ठी; मुलाकात न करने की बताई वजह
संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान विपक्षी सांसदों के निलंबन पर बातचीत के लिए जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आज अपने आवास पर आमंत्रित किया था। हालांकि कांग्रेस नेता ने कहा कि कहा कि वह उनसे आज नहीं मिल पाएंगे क्योंकि वह इस समय दिल्ली से बाहर हैं। वहीं खरगे ने जगदीप धनखड़ की कार्यशैली के लेकर सवाल भी उठाए।
एएनआई, नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में लोकसभा के अंदर दो व्यक्ति प्रवेश कर गए। संसद की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर विपक्षी सांसदों ने लोकसभा और राज्यसभा में जमकर हंगामा किया और इस मुद्दे पर गृह मंत्री अमित शाह से सदन में प्रतिक्रिया देने की मांग की। सदन में विपक्षी सांसदों द्वारा किए गए अनुचित व्यवहार की वजह से 143 सांसदों को निलंबित किए गए।
इसके बाद संसद परिसर के मकर मार्ग पर विपक्षी सांसदों द्वारा उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति का नकल उतारे जाने का मामले में भी जमकर हंगामा हुआ। इन मु्द्दों पर बातचीत के लिए जगदीप धनखड़ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को आज अपने आवास पर आमंत्रित किया था। हालांकि, कांग्रेस नेता ने कहा कि कहा कि वह उनसे आज नहीं मिल पाएंगे क्योंकि वह इस समय दिल्ली से बाहर हैं।
खरगे ने धनखड़ से मुलाकात को लेकर क्या कहा?
खरगे ने अपने पत्र में लिखा कि मुझे 23 दिसंबर को आपकी चिट्ठी मिली। मैं दिल्ली से बाहर हूं इसलिए मैं आपसे नहीं मिल सकता। खरगे ने आगे कहा,"कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के एमपी मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को पत्र लिखकर कहा कि वह उनसे आज नहीं मिल पाएंगे क्योंकि वह इस समय दिल्ली से बाहर हैं।पत्र में यह भी लिखा है, "सभापति सदन का संरक्षक होता है और उसे सदन की गरिमा बनाए रखने, संसदीय विशेषाधिकारों की रक्षा करने में सबसे आगे रहना चाहिए।
Congress president and Rajya Sabha LoP Mallikarjun Kharge writes a letter to Rajya Sabha Chairman Jagdeep Dhankhar stating that he won't be able to meet the latter as he is currently out of Delhi.
The letter also reads "The Chairman is the custodian of the house and should be… https://t.co/BLONV4t1yY pic.twitter.com/beMnyZkXJK
— ANI (@ANI) December 25, 2023
जगदीप धनखड़ की कार्यशैली से नाराज हुए खरगे
यह दुखद होगा जब इतिहास बिना बहस के पारित किए गए विधेयकों और सरकार से जवाबदेही न मांगने के लिए पीठासीन अधिकारियों को कठोरता से मूल्यांकन करेगा।
खरगे ने सदन से निलंबित किए गए सांसदों को लेकर जगदीप धनखड़ की कार्यशैली पर सवाल उठाए।