Congress Presidential Election: राहुल गांधी की जिद के आगे दुविधा में कांग्रेस, अन्य नामों पर हो रहा विचार
कांग्रेस कार्यकारिणी कमेटी (CWC) ने पार्टी के आतंरिक चुनावों को हरी झंडी दे दी है। कांग्रेसी नेता चाहते हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद संभालें लेकिन वे अपनी जिद पर अड़े हैं। ऐसे में पार्टी दूसरे नाम पर विचार कर रही है।
By Shivam YadavEdited By: Updated: Sat, 13 Aug 2022 03:37 PM (IST)
नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी कांग्रेस (Congress) का अध्यक्षीय चुनाव (Presidential Election) इसी महीने शुरू होने वाले हैं, लेकिन अध्यक्ष पद पर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर अभी भी संशय बना हुआ है, जिन्होंने 2019 में अपना पद छोड़कर फिर से कार्यभार संभाल लिया था। हालांकि यह स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी अन्य नामों पर विचार कर रही है।
हालांकि सूत्रों का कहना है कि पार्टी के पूर्वाध्यक्ष राहुल गांधी ने राजकीय इकाइयों के साथ सिलसिलेवार बैठक की है। उन्होंने सामान्य चुनाव से पहले देश के हर जिले में दौरा करने की योजना बनाई है, जिसे अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।
राहुल को मनाने में जुटे करीबी नेता
समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, कांग्रेस के अध्यक्ष की कुर्सी के लिए राहुल गांधी के अलावा एक और नाम राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) का सामने आ रहा है। कहा जा रहा है कि गहलोत राज्य नहीं छोड़ना चाहते, जबकि कांग्रेस की कमान गांधी परिवार को छोड़कर किसी अन्य को दिए जाने की राहुल गांधी की जिद के आगे पार्टी दुविधा में पड़ी है।वहीं राहुल के नजदीकी नेता उन्हें दोबारा पदासीन होने के लिए मनाने में लगे हुए हैं। कांग्रेस कार्यकारिणी कमेटी के सदस्यों ने पहले ही राहुल से अपील की हुई है कि वह पार्टी के अध्यक्ष बने, लेकिन उनकी अपील को राहुल सिरे से नकार चुके हैं। वरिष्ठ कांग्रेस नेता अंबिका सोनी (Ambika Soni) ने कहा, ‘पार्टी के सभी सदस्य इस पर एकमत हैं कि राहुल गांधी अध्यक्ष पद संभालें।’
आतंरिक चुनावों को मिल चुकी है हरी झंडी
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस कार्यकारिणी कमेटी (CWC) ने पार्टी के आतंरिक चुनावों को हरी झंडी दे दी है। सीडब्ल्यूसी ने संगठनात्मक चुनावों को मंजूरी दे दी है और कार्यक्रम तय किया गया है।पीसीसी महासभा द्वारा पीसीसी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और पीसीसी कार्यकारी और एआईसीसी सदस्यों का चुनाव 20 अगस्त तक होने वाला है। एआईसीसी अध्यक्ष का चुनाव 21 अगस्त और 20 सितंबर के बीच होना है। प्रारंभिक सत्र (तिथि की घोषणा बाद में) के दौरान एआईसीसी सदस्यों द्वारा सीडब्ल्यूसी सदस्यों और अन्य निकायों का चुनाव सितंबर-अक्टूबर में होगा।