शशि थरूर का छलका दर्द, बोले- शिकायत नहीं, लेकिन कई पीसीसी में खड़गे का स्वागत होता है और मेरा नहीं
Congress prez polls कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर का गुरुवार दर्द छलक पड़ा। उन्होंने कहा कि कई प्रदेश इकाइयों में मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत किया जाता है जबकि मेरे साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता है।
By AgencyEdited By: Krishna Bihari SinghUpdated: Thu, 13 Oct 2022 08:04 PM (IST)
नई दिल्ली, पीटीआइ। कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि कई प्रदेश इकाइयों में उनके प्रतिद्वंद्वी मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत किया जाता है और बड़े-बड़े नेता उनसे मिलते हैं, लेकिन उनके साथ ऐसा व्यवहार नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि वह कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं, लेकिन व्यवस्था में कमियां हैं क्योंकि 22 वर्ष से पार्टी में चुनाव नहीं हुआ है।
दिल्ली के नेताओं से मांगा वोट
थरूर ने यह भी कहा कि केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का प्रयास किया है। उन्होंने गुरुवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति के डेलीगेट (निर्वाचक मंडल के सदस्यों) के साथ बैठक की और अपने लिए वोट मांगा। इसमें पूर्व सांसद संदीप दीक्षित, दिल्ली महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अमृता धवन और कुछ अन्य डेलीगेट शामिल हुए।...तो कैसे करेंगे संपर्क
तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य 66 वर्षीय थरूर ने दोनों उम्मीदवारों के लिए समान अवसर नहीं होने संबंधी अपनी पहले की एक टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, 'हमें 30 सितंबर को पहली सूची (डेलीगेट की) दी गई और फिर एक हफ्ते पहले एक और सूची दी गई। पहली सूची में फोन नंबर नहीं थे। अगर ऐसा है तो फिर कैसे संपर्क करेंगे। बाद में फोन नंबर मिले।
मिस्त्री साहब से कोई शिकायत नहीं
थरूर ने कहा- दोनों सूची में कुछ अंतर थे.. मेरी यह शिकायत नहीं है कि ये जानबूझकर कर रहे हैं। मैं मिस्त्री साहब के विरुद्ध कुछ नहीं बोलना चाहता था। मुझे पता है कि मिस्त्री जी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए बैठे हैं। मुझे उनसे कोई शिकायत नहीं है।