I.N.D.I गठबंधन में इस फॉर्मूला से सीट बंटवारा करेगी कांग्रेस, लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अभियान के शंखनाद की तारीख भी तय
Lok Sabha elections 2024 कांग्रेस पार्टी विपक्षी गठबंधन की पार्टियों के साथ सीट बंटवारे को तैयार है। जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी विपक्षी गठबंधन को एकजुट और मजबूत करने पर काम कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 28 दिसंबर को नागपुर में हैं तैयार हम नाम से एक मेगा रैली होगी। रैली के दौरान कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेगी।
एजेंसी, नई दिल्ली। Lok Sabha elections 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए विपक्ष अपनी हर संभव कोशिश कर रहा है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भी अपना पूरा जोर लगाए है। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विपक्षी 'INDI' गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।
'हैं तैयार हम' रैली से चुनाव का होगा शंखनाद
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्षी गठबंधन को एकजुट और मजबूत करने पर काम कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 28 दिसंबर को नागपुर में 'हैं तैयार हम' नाम से एक मेगा रैली होगी। रैली के दौरान कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेगी।
जयराम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम सीट बंटवारे के लिए तैयार हैं और चाहते हैं कि विपक्षी गठबंधन सही से काम करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी।
सीट बंटवारे का यह है फॉर्मूला
इंडी गठबंधन में सीट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि खुले मन और बंद मुंह से ही हम सीट बंटवारे पर बात आगे चलाएंगे।
#WATCH | On Congress leader Priyanka Gandhi Vadra being relieved from the post of AICC in-charge of UP Congress, party General Secretary in-charge Communications, Jairam Ramesh says, "Priyanka Gandhi is the general secretary of AICC and she has had a major role in our election… pic.twitter.com/cGo2bgy9lF
— ANI (@ANI) December 25, 2023