Move to Jagran APP

'मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं...', Kamal Nath के BJP में जाने की अटकलों पर बोले जयराम रमेश

Kamal Nath कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे हैं। शनिवार को कमलनाथ दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे। सूत्रों की मानें को कमलनाथ आज दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं। कमलनाथ के दिल्ली दौरे के बीच कांग्रेस की प्रतिक्रिया आई है। जयराम रमेश ने कहा कि मैं मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं।

By Agency Edited By: Mohd Faisal Updated: Sun, 18 Feb 2024 09:32 AM (IST)
Hero Image
Kamal Nath के BJP में जाने की अटकलों पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने दी प्रतिक्रिया (फाइल फोटो)
एएनआई, भदोही (यूपी)। Congress on Kamal Nath: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में जाने की अटकलों के बीच कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि मैं सिर्फ काशी विश्वनाथ की बात करता हूं, कमल नाथ की नहीं।

बता दें कि कमलनाथ शनिवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे थे। सूत्रों की मानें को कमलनाथ आज दिल्ली में बीजेपी के नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।

BJP में शामिल होने पर क्या बोले कमलनाथ?

एक दिन पहले उनसे मीडिया ने BJP में शामिल होने पर सवाल किया। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि मैं कोई इनकार नहीं कर रहा हूं, लेकिन पत्रकार लोग ज्यादा उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कुछ होगा तो वो सबसे पहले बताएंगे।

यह भी पढ़ें- Kamal Nath: बीजेपी नेताओं से आज मुलाकात करेंगे कमलनाथ! करीबी विधायकों ने बंद किया फोन, समर्थकों ने डाला दिल्ली में डेरा

कमलनाथ को तीसरा बेटा मानती थीं इंदिरा गांधी

बता दें कि कमल नाथ 44 वर्ष से मध्य प्रदेश में कांग्रेस का बड़ा चेहरा बने हुए हैं। इंदिरा गांधी भी राजीव गांधी व संजय गांधी के बाद कमल नाथ को अपना तीसरा बेटा मानती थीं। मप्र प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले को कमल नाथ का गढ़ माना जाता है। यहां की सात विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के विधायक हैं। इन विधायकों के मोबाइल फोन बंद बताए जा रहे हैं। प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों में एक मात्र छिंदवाड़ा सीट ही कांग्रेस के पास है। यहां से कमल नाथ के पुत्र नकुल नाथ सांसद हैं।

यह भी पढ़ें- 'इनकार की बात नहीं...', दिल्ली पहुंचते ही कमलनाथ ने बढ़ा दी कांग्रेस की चिंता; BJP में शामिल होने के सवाल पर दिया ये जवाब