'नेहरूवादी विरासत को बदनाम करना पीएम का एजेंडा', नेहरू मेमोरियल संग्रहालय का नाम बदले जाने पर भड़की कांग्रेस
विश्व प्रसिद्ध नेहरू मेमोरियल संग्रहालय का नाम बदल जाने को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। जयराम रमेश ने PM मोदी पर नेहरूवादी विरासत को विकृत करने उसे बदनाम और नष्ट करने का आरोप लगाया है। विपक्षी दल ने कहा कि अथक हमले के बावजूद जवाहरलाल नेहरू की विरासत दुनिया के सामने जीवित रहेगी और वह आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।
Delhi | Nehru Memorial Museum and Library (NMML) officially renamed as the Prime Ministers’ Museum and Library (PMML) Society with effect from 14th August.
— ANI (@ANI) August 16, 2023
Visuals from outside PMML. pic.twitter.com/wZ3vN1LBJd
'N को मिटाकर P डाल दिया'
जयराम रमेश ने कहा, 'मोदी के पास भय, जटिलताओं और असुरक्षाओं का एक बड़ा बंडल है, खासकर जब बात हमारे पहले और सबसे लंबे समय तक सेवा करने वाले प्रधानमंत्री की आती है। उनका एकमात्र एजेंडा नेहरू और नेहरूवादी विरासत को नकारना, विकृत करना, बदनाम करना और नष्ट करना है।' कांग्रेस नेता ने उन्होंने एन (N) को मिटाकर उसकी जगह पी (P) डाल दिया है। वह पी वास्तव में क्षुद्रता और चिढ़ के लिए है।' रमेश ने कहा, 'मोदी स्वतंत्रता आंदोलन में नेहरू के विशाल योगदान और भारतीय राष्ट्र-राज्य की लोकतांत्रिक, धर्मनिरपेक्ष, वैज्ञानिक और उदार नींव के निर्माण में उनकी महान उपलब्धियों को कभी भी छीन नहीं सकते।'भारत के स्वर्णिम इतिहास को दबाने का प्रयास
#WATCH | Congress leader Sandeep Dikshit says, "This is nothing else but a frustrated mindset. Pt Jawaharlal Nehru was the first PM. An institution was named after him and a museum was built to reflect his tenure...If you (Centre) had to make an institution on other PMs, you… https://t.co/p7SQ1qIHM8 pic.twitter.com/zlVRPD3WF3
— ANI (@ANI) August 16, 2023
इतिहास में वर्णित पंडित नेहरू का नाम नहीं बदल सकते
शिव सेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने भी नाम बदले जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। राउत ने कहा, 'उनके पास और क्या बचा है? आप इमारत का नाम बदल सकते हैं लेकिन आप इतिहास में वर्णित पंडित नेहरू का नाम नहीं बदल सकते। महात्मा गांधी, पंडित नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, सावरकर जी द्वारा बनाए गए इतिहास को बदलें। आप उनके जैसा इतिहास नहीं बना सकते इसलिए आप नाम बदल रहे हैं।'#WATCH | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, "What else are they left with?...You may change the name of the building but you can't change the name of Pandit Nehru that is mentioned in history. You can't change the history created by Mahatma Gandhi, Pandit Nehru, Netaji… https://t.co/p7SQ1qIHM8 pic.twitter.com/lZbruVloyW
— ANI (@ANI) August 16, 2023
भाजपा का पलटवार
#WATCH | BJP MP Ravi Shankar Prasad says, "There is a basic difference between the thinking of Congress party and Jairam Ramesh & PM Narendra Modi. They (Congress) think that only Nehru ji and family matters. Narendra Modi gave a respectful position to all the PMs of the country… https://t.co/KzGKH995Wj pic.twitter.com/cv9xinCdnu
— ANI (@ANI) August 16, 2023