'मित्र नहीं, जुड़वां...', ओवैसी से मिला राहुल को चैलेंज तो कांग्रेस ने AIMIM नेता का BJP के साथ जोड़ा कनेक्शन
विपक्षी गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. से दूर असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को एक चैलेंज दे डाला। उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। ओवैसी के इस बयान पर कांग्रेस का भी जवाब सामने आया है।
By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Mon, 25 Sep 2023 12:38 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। लोकसभा में महिला आरक्षण बिल के खिलाफ वोटिंग करने के बाद एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को कांग्रेस पर निशाना साधा। विपक्षी गठबंधन आई.एन.डी.आई.ए. से दूर असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस पर मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी को एक चैलेंज दे डाला।
उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को आगामी लोकसभा चुनाव में वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दी है। बता दें कि तेलगांना विधानसभा चुनाव और आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम ने भी कमर कस ली है।
ओवैसी के बयान से भाजपा को मिलती है मदद: कांग्रेस
इस चुनौती पर सियासी बवाल खड़ा हो गया। अवौसी के इस बयान पर कांग्रेस की ओर से जवाब आया है। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा,"असदुद्दीन औवेसी अप्रासंगिक हैं और यह संयोग है कि जब भी बीजेपी को जरूरत होती है, असदुद्दीन औवेसी वो सारे बयान दे देते हैं, जिससे बीजेपी को मदद मिलती है।"उन्होंने आगे कहा,"भाजपा और असदुद्दीन औवेसी दोस्त नहीं हैं, बल्कि वे जुड़वां हैं... वे (भाजपा) जो भी सोचते हैं, वह (असदुद्दीन औवेसी) कहते हैं।''
#WATCH | Delhi: On AIMIM MP Asaduddin Owaisi challenging Congress leader Rahul Gandhi to contest from Hyderabad, Congress MP Pramod Tiwari says, "Asaduddin Owaisi is irrelevant and it is a coincidence that whenever BJP needs, Asaduddin Owaisi gives all those statements which help… pic.twitter.com/wKnk03K8GX
— ANI (@ANI) September 25, 2023
कांग्रेस के शासन में ध्वस्त कर दिया गया था बाबरी मस्जिद: ओवैसी
बता दें कि रविवार को जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने ये भी कहा, "कांग्रेस के लोग बहुत सी बातें कहेंगे...लेकिन मैं तैयार हूं...बाबरी मस्जिद और सचिवालय की मस्जिद को कांग्रेस के शासन में ध्वस्त कर दिया गया था।"बता दें कि इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी ने तेलंगाना के तुक्कुगुडा में विजयभेरी सभा में बोलते हुए कहा था कि भारतीय जनता पार्टी, भारत राष्ट्र समिति और एआईएमआईएम तेलंगाना में एकजुट होकर काम कर रहे हैं और उनकी पार्टी इस तिकड़ी के खिलाफ लड़ रही है।
यह भी पढ़ें: 'मैदान में आओ और मेरे खिलाफ लड़ो...', असदुद्दीन ओवैसी ने राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने की दी चुनौती