CWC Meet: संंसद के विशेष सत्र से पहले कांग्रेस की पीएम से खास मांग, कहा- महिला आरक्षण बिल पास करे मोदी सरकार
Congress Working Committee meeting कांग्रेस की नवगठित कार्यसमिति के दो दिवसीय बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। यह बैठक तेलंगाना के हैदराबाद में आयोजित की गई है। इस बैठक को लेकर कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने कहा कि CWC एक ड्राफ्ट प्रस्ताव पर विचार-विमर्श कर रही है। बता दें कि 18 सितंबर से संसद का विशेष सत्र की शुरुआत होने वाली है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का लगा जमावड़ा
चुनाव को लेकर हुई चर्चा
इन राज्यों में हैं चुनाव
इस साल के अंतिम महीन में मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बता दें कि 18 सितंबर से मोदी सरकार द्वारा संसद का विशेष सत्र भी बुलाया गया है।बता दें कि संसद का विशेष सत्र बुलाने पर कांग्रेस लगातार सवाल खड़े कर रही है। कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, "यह पहली बार है कि इस देश में कोई कानून नहीं है। बिना किसी एजेंडे के संसद बुलाई गई है...यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना है।"#WATCH | Hyderabad, Telangana: On special session of Parliament, Karnataka Dy CM D K Shivakumar says,"...This is the first time there is no law in this country...Without an agenda, Parliament has been called...This is very unfortunate..." pic.twitter.com/cBltNHQhgJ
— ANI (@ANI) September 17, 2023
महिला आरक्षण को किया जाए पास: कांग्रेस
कार्यसमिति की बैठक के बाद कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा,"साल 1989 में राजीव गांधी जी ने स्थानीय निकाय के चुनावों में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण सुनिश्चित किया था। फिर मनमोहन सिंह जी की सरकार में ये बिल आया, जो आज तक जीवित है।"कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि CWC बैठक में पारित प्रस्ताव में मांग की गई है कि आगामी विशेष सत्र में महिला आरक्षण के उस बिल को पास किया जाए। इस विषय में पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी ने प्रधानमंत्री को पत्र भी लिखा था।
साल 1989 में राजीव गांधी जी ने स्थानीय निकाय के चुनावों में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण सुनिश्चित किया था। फिर मनमोहन सिंह जी की सरकार में ये बिल आया, जो आज तक जीवित है।
CWC बैठक में पारित प्रस्ताव में मांग की गई है कि आगामी विशेष सत्र में महिला आरक्षण के उस बिल को पास किया… pic.twitter.com/S9vuAKoSrw
— Congress (@INCIndia) September 17, 2023
साल 1989 में राजीव गांधी जी ने स्थानीय निकाय के चुनावों में महिलाओं के लिए एक तिहाई आरक्षण सुनिश्चित किया था। फिर मनमोहन सिंह जी की सरकार में ये बिल आया, जो आज तक जीवित है।
CWC बैठक में पारित प्रस्ताव में मांग की गई है कि आगामी विशेष सत्र में महिला आरक्षण के उस बिल को पास किया… pic.twitter.com/S9vuAKoSrw
— Congress (@INCIndia) September 17, 2023बैठक को लेकर पवन खेड़ा ने दी जानकारी
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने इस बैठक को लेकर जानकारी साझा करते हुए कहा,"राहुल गांधी ने वैचारिक स्पष्टता की आवश्यकता पर विशेष जोर दिया। मुझे लगता है कि हम सभी सीडब्ल्यूसी बैठक के उस हॉल से गहरी सोच और स्पष्ट स्पष्टता के साथ बाहर निकले हैं।#WATCH | Hyderabad, Telangana: Congress leader Pawan Khera says, "Rahul Gandhi laid specific stress on the need to have an ideological clarity. I think all of us emerged from that hall of the CWC meeting in deep thought and crystal clear clarity. He warned us against walking into… pic.twitter.com/GCwx8tel4g
— ANI (@ANI) September 17, 2023
केंद्र में जनता को एक संवेदनशील मिले: कांग्रेस
इस कार्यसमिति बैठक में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की दूसर चरण की शुरुआत पर भी जोर दी गई। यह भी पढ़ें: CWC Meet: एक देश-एक चुनाव और संविधान के मूल ढांचे में बदलाव अस्वीकार्य - कांग्रेस कार्यसमितिबता दे कि शनिवार को आइ.एन.डी.आइ.ए. के रूप में सामने आई विपक्षी एकता की पहल का स्वागत करते हुए कार्यसमिति ने कहा" प्रधानमंत्री और भाजपा इससे काफी बौखलाए हुए हैं। आइएनडीआइए की पहल को वैचारिक और चुनावी रूप से सफल बनाने के लिए कांग्रेस अपने संकल्प को दोहराती है ताकि हमारा देश विभाजनकारी और ध्रुवीकरण की राजनीति से मुक्त हो। सामाजिक समानता और न्याय मे विश्वास रखने वाली ताकतों को मजबूती मिले और केंद्र में जनता को एक संवेदनशील, पारदर्शी और जवाबदेह सरकार मिले।"