पाक के साथ तनाव के बीच DAC ने उठाया अहम कदम, करोडों के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी
रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने रक्षा उपकरणों को लेकर अहम कदम उठाया है। सूत्रों के अनुसार डीएसी ने लगभग 2700 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है।
By TaniskEdited By: Updated: Wed, 27 Feb 2019 02:01 PM (IST)
नई दिल्ली, प्रेट्र। पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच रक्षा अधिग्रहण परिषद (DAC) ने रक्षा उपकरणों को लेकर अहम कदम उठाया है। सूत्रों के अनुसार डीएसी ने लगभग 2,700 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरणों की खरीद को मंजूरी दी है।
रक्षा खरीद के लिए सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था परिषद की बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। इसने भारतीय नौसेना के लिए तीन कैडेट प्रशिक्षण जहाजों की खरीद के लिए स्वीकृति प्रदान की। इसका उपयोग महिला अंडरट्रेनी अधिकारियों सहित कैडेट अधिकारियों को बेसिक समुद्री प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए किया जाएगा।
ये जहाज मानवीय सहायता, आपदा राहत के अलावा खोज और बचाव (एसएआर) मिशन और गैर-लड़ाकू निकासी अभियानों को संचालित करने में सक्षम होंगे।