भाजपा अध्यक्ष जे.पी.नड्डा से मिले सांसद Ramesh Bidhuri, संसद में अपशब्द कहने पर मिला था नोटिस
भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ( BJP MP Ramesh Bidhuri ) दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पार्टी मुख्यालय पहुंचे। लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीसएपी नेता दानिश अली के खिलाफ काफी आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का उपयोग किया था। उनके इस भाषा का कई विपक्षी दलों ने जमकर आलोचना की और जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।
By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 25 Sep 2023 12:42 PM (IST)
नई दिल्ली, ANI। Ramesh Bidhuri Reamarks on Danish Ali: भारतीय जनता पार्टी के सांसद रमेश बिधूड़ी दिल्ली में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने पार्टी मुख्यालय पहुंचे। लोकसभा में बहुजन समाजवादी पार्टी के सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का उपयोग करने के मामले में विपक्षी लगातार बीजेपी पर दबाव बना रही है।
गौरतलब है कि बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से रमेश बिधूड़ी की शिकायत की थी। वहीं, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दानिश अली पर आरोप लगाया है कि उन्होंने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी।
क्या है पूरा मामला?
लोकसभा के विशेष सत्र के दौरान भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बीसएपी नेता दानिश अली के खिलाफ काफी आपत्तिजनक और अभद्र भाषा का उपयोग किया। उनके इस भाषा का कई विपक्षी दलों ने जमकर आलोचना की और जल्द से जल्द इस पर कार्रवाई करने की मांग की है।24 सितंबर को ANI से बात करते हुए सीपीआई (एम) CPI(M) नेता वृंदा करात ने कहा कि बसपा सांसद दानिश अली के साथ जो हुआ वह मौखिक हिंसा थी। सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, गिरफ्तारी होनी चाहिए। किसी भी सांसद को ऐसा विशेषाधिकार नहीं है कि वह दूसरे सांसद के खिलाफ ऐसे बुरे शब्दों का इस्तेमाल कर सके क्योंकि वह एक विशेष समुदाय से हैं।
बीजेपी का दानिश अली पर आरोप
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने दानिश अली पर आरोप लगाया है कि उन्होंने लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। दुबे ने दावा किया कि दानिश अली ने बार-बार रमेश बिधूड़ी को भाषण के दौरान टोका और अप्रिय टिप्पणियां की। ऐसा कर वह बिधूड़ी को उकसा रहे थे। दुबे ने ओम बिरला को एक पत्र लिख एक कमेटी बनाने की अपील की है। साथ ही दानिश अली की तरफ से की गई टिप्पणी पर भी करवाई करने की मांग की है।
यह भी पढ़े: ओवैसी की राहुल गांधी को खुली चुनौती देने पर कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित का पलटवार, बोले- किसी और को दे चुनौती