Move to Jagran APP

राहुल गांधी के फर्जी वीडियो पर तीन भाजपा सांसदों के खिलाफ कार्रवाई की मांग, कांग्रेस के 11 सांसदों ने ओम बिरला को लिखा पत्र

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि राठौर पाठक और सिंह ने राहुल गांधी के एक फर्जी वीडियो को साझा किया है जिसमें छेड़छाड़ करके यह दर्शाने की कोशिश हुई है कि राहुल गांधी ने उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं।

By Dhyanendra Singh ChauhanEdited By: Updated: Fri, 08 Jul 2022 08:27 PM (IST)
Hero Image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की फाइल फोटो
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फर्जी वीडियो को लेकर पार्टी के 11 लोकसभा सदस्यों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत तीन भाजपा सांसदों की शिकायत कर मामले में तत्काल दखल देने की अपील की है। कांग्रेस सांसदों का आरोप है कि भाजपा नेता राठौर, सुब्रत पाठक और भोला सिंह ने इस फर्जी वीडियो का साझा करके अनैतिक कृत्य किया है। इससे देश के सामाजिक तानेबाने के लिए खतरा पैदा हो सकता है।

समाचार एजेंसी पीटीआइ के अनुसार लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी समेत कई पार्टी नेताओं ने लोकसभा अध्यक्ष से उनकी शिकायत को तत्काल लोकसभा की आचार समिति के समक्ष भेजने को कहा है। ताकि भाजपा के आरोपित सदस्यों के खिलाफ जांच और जरूरी कार्रवाई हो सके।

तीनों भाजपा सांसदों ने राहुल गांधी के फर्जी वीडियो को किया था साझा

कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि राठौर, पाठक और सिंह ने राहुल गांधी के एक फर्जी वीडियो को साझा किया है जिसमें छेड़छाड़ करके यह दर्शाने की कोशिश हुई है कि राहुल गांधी ने उदयपुर में कन्हैयालाल के हत्यारों के प्रति सहानुभूति दिखा रहे हैं। जबकि कांग्रेस नेता उस वीडियो में वायनाड में एसएफआइ कार्यकर्ताओं की ओर से उनके कार्यालय में तोड़फोड़ की घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे।

समाचार टीवी चैनल ने इस वीडियो को किया था प्रसारित

इस वीडियो को एक समाचार टीवी चैनल ने भी प्रसारित किया था जिसने इसे बाद में वापस ले लिया और इसके लिए माफी भी मांगी है। कांग्रेस सांसदों का आरोप है कि वीडियो जनता को गुमराह करने और उकसाने के लिए बनाया गया है। वहीं, अब राहुल गांधी के इस फर्जी वीडियो पर कांग्रेस इस मुद्दों को जमकर भुना रही है। 

यह भी पढ़ें : Shinzo Abe Death: शिंजो आबे के निधन से बेहद दुखी हुए बाइडन, कहा- उन्हें जानने वाले सभी लोगों के लिए है यह एक त्रासदी