Move to Jagran APP

Devendra Fadnavis Net Worth: 32 लाख की ज्वेलरी, पत्नी के पास 56 लाख के म्यूचुअल फंड; कितनी है फडणवीस की कुल संपत्ति

Maharashtra Assembly Elections विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के साथ ही देवेंद्र फडणवीस ने अपनी संपत्ति का भी खुलासा किया। हलफनामे में जो संपत्ति के बारे में फडणवीस ने जानकारी दी उसके आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं। भाजपा नेता के पास केवल 23 हजार रुपये कैश है और उन्होंने पत्नी से भी लोन लिया है।

By Agency Edited By: Mahen Khanna Updated: Sat, 26 Oct 2024 01:03 PM (IST)
Hero Image
Maharashtra Assembly Elections फडणवीस की संपत्ति का लगा पता।
एजेंसी, नागपुर। Maharashtra Assembly Elections महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को विधानसभा चुनाव के लिए नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इसी के साथ हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में भी जानकारी दी, जिसके आंकड़े काफी चौंकाने वाले हैं।

13 करोड़ से ज्यादा की है संपत्ति 

  • दरअसल, हलफनामे के अनुसार फडणवीस (Devendra Fadnavis Net Worth) के पास 13 करोड़ 27 लाख 47 हजार 728 रुपये की कुल चल-अचल संपत्ति है। उनके टैक्स रिटर्न फॉर्म के अनुसार, 2023-24 में उनकी कुल आय 79,30,402 रुपये है, जबकि 2022-23 में यह 92,48,094 रुपये थी।
  • फडणवीस ने अपने नाम पर 56 लाख 07 हजार 867 रुपये, अपनी पत्नी अमृता फडणवीस के नाम पर 6,96,92,748 रुपये और अपनी बेटी के नाम पर 10,22,113 रुपये की चल संपत्ति घोषित की।

केवल 23 हजार कैश

चुनावी हलफनामे के अनुसार, वरिष्ठ भाजपा नेता के पास 23 हजार 500 रुपये नकद हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास यह आंकड़ा 10 हजार रुपये है। वित्तीय संस्थानों, एनबीएफसी और सहकारी समितियों में सावधि जमा और जमा सहित बैंक खातों में उनकी जमा राशि 2,28,760 रुपये है, जबकि उनकी पत्नी के पास 1 लाख 43 हजार 717 रुपये हैं। 

शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं 

फडणवीस ने बॉन्ड, डिबेंचर, शेयर और म्यूचुअल फंड में निवेश नहीं किया है, लेकिन एनएसएस, डाक बचत, बीमा पॉलिसियों और वित्तीय साधनों में 20,70,607 रुपये का निवेश किया है। हलफनामे के अनुसार, उनकी पत्नी ने बॉन्ड, डिबेंचर, शेयर और म्यूचुअल फंड में 5,62,59,031 रुपये का निवेश किया है। 

32 लाख से ज्यादा का सोना

फडणवीस ने घोषणा की है कि उनके पास 32 लाख 85 हजार रुपये मूल्य के 450 ग्राम सोने के आभूषण हैं, जबकि उनकी पत्नी के पास यह आंकड़ा 65 लाख 70 हजार रुपये (900 ग्राम) है। उपमुख्यमंत्री ने अपने नाम पर 4 करोड़ 68 लाख 96 हजार रुपये की अचल संपत्ति घोषित की है, जिसमें चंद्रपुर में कृषि भूमि, नागपुर के धरमपेठ में आवासीय भवन और कई अन्य संपत्तियां शामिल हैं और उनकी पत्नी के नाम पर 95,29,000 रुपये हैं।

पत्नी से लिया लोन, चार FIR भी हैं दर्ज

फडणवीस ने अपनी पत्नी से 62 लाख रुपये का लोन लिया है और उनके पास बैंकों या वित्तीय संस्थानों से कोई अन्य लोन या लंबित बकाया नहीं है। उनके और उनकी पत्नी के नाम पर कोई वाहन पंजीकृत नहीं है। वरिष्ठ भाजपा नेता ने उल्लेख किया है कि उनके नाम पर चार एफआईआर और चार लंबित मामले हैं।