भाजपा का वो दिग्गज नेता, जिसने पर्दे के पीछे से हरियाणा में किया कमाल; उत्तर प्रदेश में भी दिखा चुके चुनावी कौशल
हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सत्ता पर काबिज होगी। मंगलवार को जब नतीजे आए तो हर कोई हैरान था। दरअसल कई मायनों में ये नतीजे बिल्कुल अप्रत्याशित थे। एग्जिट पोल धराशायी हो गए। नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पार्टी ने 48 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया। मगर जीत की ये कहानी पर्दे के पीछे एक दिग्गज भाजपा नेता ने लिखी।
जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। हरियाणा में अपनी जीत को लेकर पूरी तरह आश्वस्त कांग्रेस को चारों खाने चित्त कर भाजपा ने यूं ही जीत अपने नाम नहीं कर ली है, बल्कि इसके पीछे पार्टी का जमीनी स्तर पर काम और उनके रणनीतिकारों का चुनावी कौशल था।
इसकी कमान राज्य में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जैसे पार्टी के आजमाए हुए रणनीतिकारों के हाथ थी जो पूरे चुनाव के दौरान न सिर्फ बयानबाजी से दूर रहे, बल्कि जमीनी मुद्दों को समझकर उन्हें समय रहते ही सुलझाने का भी काम किया।
यह भी पढ़ें: गीता की धरती पर सत्य की जीत, पीएम मोदी बोले- कांग्रेस और उसके चट्टे-बट्टे भारत को कर रहे कमजोर
25 दिन हरियाणा में प्रधान ने डाला डेरा
प्रधान को इससे पहले उत्तर प्रदेश जैसे राज्य में भी चुनाव मोर्चे पर लगाया गया था। वहां भी उन्होंने अपने चुनावी कौशल से पार्टी को बड़ी जीत दिलाई थी। चुनाव की घोषणा के बाद लगभग 25 दिन लगातार हरियाणा में ही डेरा डालकर बैठे प्रधान ने इस दौरान पार्टी के विरुद्ध जाने वाले उन सभी मुद्दों को सुलझाने का काम किया।