Move to Jagran APP

Bihar Caste Census पर दिग्विजय सिंह बोले- 'MP में बनी कांग्रेस की सरकार तो कराएंगे जाति आधारित जनगणना'

Bihar Caste Census बिहार सरकार ने जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी है। बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एमपी में कांग्रेस सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी।

By AgencyEdited By: Mohd FaisalPublished: Mon, 02 Oct 2023 03:09 PM (IST)Updated: Mon, 02 Oct 2023 03:09 PM (IST)
Bihar Caste Census पर दिग्विजय सिंह बोले- 'MP में बनी कांग्रेस की सरकार तो कराएंगे जाति आधारित जनगणना' (फाइल फोटो)

एएनआई, नई दिल्ली। Bihar Caste Census: बिहार सरकार ने जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी है। बिहार सरकार द्वारा जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी किए जाने पर मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि एमपी में कांग्रेस सरकार बनने पर जाति आधारित जनगणना कराई जाएगी।

— ANI (@ANI) October 2, 2023

यह भी पढ़ें- Chittorgarh: वन रैंक वन पेंशन से लेकर उदयपुर हत्याकांड तक, PM Modi ने कांग्रेस को घेरा; पढ़ें 10 बड़ी बातें

जाति आधारित जनगणना पर बोले दिग्विजय सिंह

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैंने हमेशा ही जाति आधारित जनगणना का समर्थन किया है। अगर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो यहां हम जाति आधारित जनगणना कराएंगे।

बिहार में किस धर्म की कितनी आबादी?

बता दें कि बिहार सरकार ने आज जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट जारी कर दी है। जाति आधारित जनगणना की रिपोर्ट के अनुसार, हिन्दू- 81.99%, मुस्लिम- 17.70%, ईसाई-.05%, सिख- .01%, बौद्ध-.08% हैं।

यह भी पढ़ें- Bihar caste census: बिहार सरकार ने जारी की जातीय गणना रिपोर्ट, पढ़िए राज्‍य में किसकी कितनी आबादी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.