Move to Jagran APP

'गुलाम नबी भाईजान' PM मोदी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे', आजाद पर भड़के दिग्विजय सिंह

गुलाम नबी आजाद के मैं कांग्रेस को बेनकाब और पूरी तरह से ध्वस्त नहीं करना चाहता वाले बयान को लेकर अब कांग्रेस नेताओं ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर उन पर पलटवार किया है।

By Mohd FaisalEdited By: Mohd FaisalUpdated: Wed, 05 Apr 2023 02:52 PM (IST)
Hero Image
गुलाम नबी आजाद पर भड़के दिग्विजय सिंह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली, एजेंसी। गुलाम नबी आजाद के 'मैं कांग्रेस को बेनकाब और पूरी तरह से ध्वस्त नहीं करना चाहता' वाले बयान को लेकर अब कांग्रेस नेताओं ने उन पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर उन पर पलटवार किया है। उन्होंने लिखा, ''गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या Expose और Demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए।''

दिग्विजय सिंह ने साधा गुलाम नबी आजाद पर निशाना

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि गुलाम नबी भाईजान आप कांग्रेस को क्या Expose और Demolish करेंगे, पहले कश्मीर में अपनी पार्टी को तो बचा लीजिए। 40 साल कांग्रेस में रहकर आपने पार्टी के साथ दगा कर दिया। अब भाजपा व पीएम मोदी की बैसाखियों के सहारे क्या हासिल कर लेंगे।

'कांग्रेस के नेतृत्व ने ही उन्हें आजाद बनाया'

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने भी गुलाम नबी आजाद पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि गुलाम नबी आजाद को ये नहीं भूलना चाहिए कि ये कांग्रेस का नेतृत्व ही था, जिन्होंने उनको आजाद बनाए रखा। सोनिया गांधी ने गुलाम नबी आजाद को क्या कुछ नहीं दिया। इसका आजाद ने जो सिला दिया, उससे उन्होंने अपने नाम को गंदा किया है।

क्या दिया था गुलाम नबी आजाद ने बयान

बता दें कि गुलाम नबी आजाद ने समाचार एजेंसी एएनआइ से बातचीत में कहा था कि मैं कांग्रेस को बेनकाब और पूरी तरह से ध्वस्त नहीं करना चाहता। उनके नेतृत्व के साथ मेरे कुछ मतभेद हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस पार्टी या कांग्रेस की विचारधारा से मेरे कोई मतभेद नहीं हैं। मेरा कांग्रेस की विचारधारा या पहले के कांग्रेस नेतृत्व से कोई मतभेद नहीं है। बेशक मैंने अपनी किताब में नेहरू, इंदिरा और राजीव गांधी के समय में क्या गलत हुआ, इसका उल्लेख किया है, लेकिन मैंने यह भी कहा कि वे बड़े नेता थे।