Move to Jagran APP

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज, कांग्रेस सांसद नसीर हुसैन बोले- विचार विमर्श अभी भी है जारी

कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के चयन पर कांग्रेस के चल रहे विचार-विमर्श के बीच कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने मंगलवार रात कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर परामर्श अभी भी जारी है। हुसैन ने कहा कि कोई बैठक नहीं हुई है ये सिर्फ एक शिष्टाचार मुलाकात थी।

By Versha SinghEdited By: Versha SinghUpdated: Wed, 17 May 2023 08:12 AM (IST)
Hero Image
कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर चर्चाएं तेज
बेंगलुरु (कर्नाटक), एजेंसी। कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री के चयन पर कांग्रेस के चल रहे विचार-विमर्श के बीच, कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन ने मंगलवार रात कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर परामर्श अभी भी जारी है।

हुसैन मंगलवार रात पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे के राष्ट्रीय राजधानी स्थित आवास से बैठक के बाद निकल रहे थे। हालांकि उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि कोई बैठक नहीं हुई थी और उनका यहां आना सिर्फ एक शिष्टाचार भेंट थी।

मंगलवार को हुसैन ने कहा कि कोई बैठक नहीं हुई। ये शिष्टाचार मुलाकात थी। डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया दोनों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष से मुलाकात की, चुनाव में हुई हर चीज पर चर्चा की और उन्हें प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर विचार-विमर्श अभी भी जारी है। ये कल भी जारी रहेंगे। जैसे ही कोई निर्णय लिया जाएगा, हम आपको बताएंगे।

पार्टी सूत्रों ने कहा कि संप्रग अध्यक्ष सोनिया गांधी के हिमाचल प्रदेश से बुधवार को दिल्ली पहुंचने की संभावना है और उनके कुछ नेताओं से मिलने की उम्मीद है जो कर्नाटक में निर्णय लेने की प्रक्रिया का हिस्सा हैं।

सूत्रों ने कहा कि डीके शिवकुमार, जो कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख हैं, सोनिया गांधी द्वारा राज्य में नेतृत्व के मुद्दे को हल करने में पार्टी की मदद करने के सुझावों से सहमत होने की संभावना है।

कर्नाटक के पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. जी परमेश्वर ने भी राज्य में शीर्ष नौकरी के लिए अपनी उत्सुकता दिखाते हुए कहा है कि अगर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी जाती है, तो वे इसे पूरा करेंगे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस आलाकमान अगर मुझे सीएम पद की जिम्मेदारी देता है तो मैं उसे जरूर पूरा करूंगा। वे मेरे और मेरे काम के बारे में सब कुछ जानते हैं। मैं पैरवी नहीं करना चाहता।

कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे ने कर्नाटक में सभी हितधारकों (stakeholders) के साथ बातचीत की है। पार्टी नेता राहुल गांधी ने दक्षिणी राज्य में सरकार गठन पर चर्चा के लिए मंगलवार को खरगे से मुलाकात की। कांग्रेस महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने कहा कि एक अच्छा फैसला आएगा।

वेणुगोपाल ने खरगे के आवास से निकलते हुए कहा कि फैसला आएगा, इंतजार कीजिए। अच्छा फैसला आएगा और जल्द से जल्द आएगा।

सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों के गुरुवार सुबह 11 बजे खरगे से मिलने की संभावना है।