Lok Sabha Chunav 2024: I.N.D.I. गठबंधन में फूट के बीच कांग्रेस और DMK के बीच हुई सीट बंटवारे पर चर्चा, इस दिन होगी अगले दौर की वार्ता
I.N.D.I. गठबंधन में मची फूट के बीच लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और DMK की बैठक हुई। डीएमके सांसद टीआर बालू ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर DMK और कांग्रेस के बीच पहली बैठक हुई। अगले दौर की वार्ता 9 फरवरी के बाद होगी। साथ ही सांसद टीआर बालू ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा।
एएनआई, चेन्नई। Lok Sabha Chunav 2024: I.N.D.I. गठबंधन में मची फूट के बीच लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस और DMK की बैठक हुई। डीएमके सांसद टीआर बालू ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे को लेकर DMK और कांग्रेस के बीच पहली बैठक हुई। अगले दौर की वार्ता 9 फरवरी के बाद होगी।
टीआर बालू ने नीतीश पर साधा निशाना
सांसद टीआर बालू ने नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा। उन्होंने नीतीश के बयान का जिक्र करते हुए कहा कि वह कहते हैं कि इंडी अलायंस में कोई काम नहीं हुआ, उन्होंने क्या योजना बनाई? उन्होंने कोई योजना नहीं बनाई। उन्होंने कहा कि सभी को हिंदी बोलना चाहिए। फिर भी हमने समझौता किया क्योंकि गठबंधन पर कोई असर नहीं होना चाहिए। हमने इसे सहन किया है। ठीक है, ये एक सरल विषय हैं।
Chennai, Tamil Nadu | DMK MP TR Baalu says, "The first phase meeting was held between the DMK and Congress today regarding the distribution of constituencies for the Lok Sabha elections. The next round of talks will take place after February 9. There was no setback in the INDIA… pic.twitter.com/wcrHh52lOn
— ANI (@ANI) January 29, 2024
'सभी पार्टियां ज्यादा सीटों पर लड़ना चाहती हैं चुनाव'
उन्होंने बताया कि सभी पार्टियां अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती हैं और हमें यह भी लगता है कि 40 में से 40 सीटों पर चुनाव चुनाव लड़ना चाहिए, लेकिन अगर यह गठबंधन है तो हमें सीटों को विभाजित करके मुकाबला करना होगा। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि DMK भी तमिलनाडु में बीस से अधिक निर्वाचन क्षेत्रों पर लड़ें। उदयनिधि के इस बयान में कुछ भी गलत नहीं है कि युवाओं को अधिक अवसर दिए जाने चाहिए। कोई भी पार्टी DMK के साथ विलय कर सकती है।यह भी पढ़ें- Loksabha Elections: छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव वाली रणनीति अपनाने के मूड में भाजपा, आधी लोकसभा सीटों पर बदल सकती है चेहरा
यह भी पढ़ें- सीएम हिमंत बिस्व सरमा ने Rahul Gandhi को बताया भाजपा का सबसे बड़ा स्टार प्रचारक; बोले- राहुल जहां से गुजरते हैं, कांग्रेस वहां...