Move to Jagran APP

'DMK ने हमेशा विभाजन की राजनीति में किया ध्यान केंद्रित', तमिलनाडु में इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और द्रमुक के इंडी गठबंधन ने दशकों तक एससी एसटी और ओबीसी समाज के करोड़ों लोगों को बिजली पानी और मकान के लिए तरसा कर रखा लेकिन भाजपा सरकार ने करोड़ो लोगों को पीएम आवास दिया और हर गांव तक बिजली पहुंचाई।

By Anurag GuptaEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 10 Apr 2024 03:44 PM (IST)
Hero Image
तमिलनाडु में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (फोटो: @BJP4India)
ऑनलाइन डेस्क, चेन्नई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तमिलनाडु के मेट्टुपालयम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए इंडी गठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि इंडी गठबंधन के लोग कहते थे कि भारत वैक्सीन नहीं बना सकता है, लेकिन हमने वैक्सीन बनाई और मुफ्त में वैक्सीन देकर करोड़ो लोगों की जान बचाई है।

उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन को भरोसा था कि कोरोना महामारी में हमारी अर्थव्यवस्था चरमरा जाएगी, लेकिन उस कठिन समय में केंद्र सरकार ने एमएसएमई को दो लाख करोड़ रुपये की सुरक्षा सहायता दी। उसी वजह से कोयंबटूर जैसी जगहों से काम करने वाली एमएसएमई बच गईं।

PM मोदी ने क्या कुछ कहा?

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और द्रमुक के इंडी गठबंधन ने दशकों तक एससी, एसटी और ओबीसी समाज के करोड़ों लोगों को बिजली, पानी और मकान के लिए तरसा कर रखा, लेकिन भाजपा सरकार ने करोड़ो लोगों को पीएम आवास दिया और हर गांव तक बिजली पहुंचाई। साथ ही 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया और इसमें अधिकतर एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लोग शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: 'भ्रष्टाचार पर पहला कॉपीराइट डीएमके का' तमिलनाडु में बोले PM मोदी- राज्य में चल रहा लूट का खेल

पीएम मोदी ने परिवारवादी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इन दलों को लगता है कि इनके बेटे, बेटियों के अलावा कोई गरीब ट्राइबल बड़े पद पर नहीं बैठ सकता है, लेकिन भाजपा ने पहली बार एक ट्राइबल महिला को भारत का राष्ट्रपति बनाया और उस वक्त भी इंडी गठबंधन ने उनका घोर विरोध किया।

DMK पर भी बरसे PM मोदी

पीएम मोदी ने द्रमुक को भ्रष्टाचार और स्कैम का दूसरा नाम करार दिया। उन्होंने कहा कि आज देश 5G में वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है, लेकिन इसी द्रमुक ने 2G घोटाला करके देश को बदनाम किया था। भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए द्रमुक और कांग्रेस सबसे आगे खड़े नजर आते हैं। मैं कहता हूं- भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचारी बचाओ।

उन्होंने कहा कि द्रमुक ने हमेशा 'नफरत' और 'विभाजन' की राजनीति पर ध्यान केंद्रित किया है। उन्होंने कभी भी तमिलनाडु के विकास की परवाह नहीं की। मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि हमारे तीसरे कार्यकाल में भाजपा के नेतृत्व वाला राजग नीलगिरी और कोंगु के विकास के लिए कड़ी मेहनत करेगा। ये 'मोदी की गारंटी' है।

यह भी पढ़ें: इस दिन से हरियाणा में पीएम मोदी और गृहमंत्री शाह समेत कई केंद्रीय नेता करेंगे रैलियां

पीएम मोदी ने कहा कि मेट्टुपालयम में कोयंबटूर की ऊर्जा और नीलगिरी की सुंदरता है। नीलगिरि चाय के लिए मशहूर है और वहां से चाय बेचने वाला कोई खास रिश्ता कैसे नहीं रख सकता?