Move to Jagran APP

मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना की बाधाएं हुईं दूर, शिंदे बोले- महा विकास अघाड़ी सरकार के चलते अटके थे काम

Eknath Shinde in Niti Ayog Meet महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट पर अब तेजी से काम हो रहा है।

By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 29 May 2023 07:27 AM (IST)
Hero Image
Eknath Shinde in Niti Ayog Meet एकनाथ शिंदे।
नई दिल्ली, एजेंसी। Eknath Shinde in Niti Ayog Meet महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि उनके प्रशासन ने पिछली महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना में आने वाली सभी बाधाओं को दूर कर दिया है। नीति आयोग संचालन परिषद की बैठक में शिंदे ने यह बयान दिया।

मेट्रो कार शेड और आरे विवाद सुलझा

शिंदे ने कहा कि मेरी सरकार ने महत्वाकांक्षी राष्ट्रीय योजना, अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन से सभी बाधाओं को दूर कर दिया है, जो पिछली सरकार के कार्यकाल में लंबित थीं। उन्होंने कहा कि शिवसेना-भाजपा सरकार ने मेट्रो कार शेड के लिए आरे भूमि विवाद को भी सुलझा लिया है और मेट्रो परियोजनाओं को गति दी है।

महाराष्ट्र में यूरोप से बड़ा नेटवर्क होगा 

शिंदे ने कहा, "मुंबई महानगर क्षेत्र और ठाणे में 337 किलोमीटर लंबा मेट्रो नेटवर्क विकसित किया जा रहा है, जो यूरोप से बड़ा नेटवर्क है।" मुंबई-अहमदाबाद सेमी-हाई स्पीड रेलवे, जिसे बुलेट ट्रेन के नाम से जाना जाता है, मोदी सरकार की अहम परियोजना है। परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण में समस्याओं के कारण मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार के दौरान इसमें देरी हुई थी। 

तीन स्तरों पर हो रहा काम

शिंदे ने कहा कि मुझे आपको यह बताते हुए खुशी हो रही है कि राज्य ने गति शक्ति मास्टर प्लान को लागू करने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत, राज्य ने तीन स्तरों के साथ केंद्र के अनुरूप एक संस्थागत सेटअप बनाया है -

  • सचिवों का अधिकार प्राप्त समूह (ईजीओएस)
  • नेटवर्क योजना समूह (एनपीजी)
  • तकनीकी सहायता इकाई (टीएसयू)।

उद्धव ठाकरे ने की परियोजना की आलोचना

उद्धव ठाकरे ने हाई-प्रोफाइल परियोजना की आलोचना की थी और इसके लाभों पर सवाल उठाया था। उनके सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिंदे ने कहा कि राज्य मुंबई-नागपुर एक्सप्रेसवे, नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे और विरार-अलीबाग मल्टी-मोडल कॉरिडोर जैसे परिवहन बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए काफी प्रगति कर रहा है।