राजस्थान में ERCP जन जागरण यात्रा की शुरूआत, खरगे बोले- लाल डायरी में लिखा है कि फिर से कांग्रेस सरकार आएगी
राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को बड़ा चुनावी मुददा बना रही है। बता दें कि कांग्रेस की जन जागरण यात्रा की शुरूआत सोमवार को बारां से हुई। यहां सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की जुबान दी थी लेकिन उस पर चले नहीं ।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Mon, 16 Oct 2023 07:28 PM (IST)
जागरण संवाददाता, जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पूर्वी राजस्थान के 13 जिलों के 83 विधानसभा क्षेत्रों को साधने के लिए कांग्रेस पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (ईआरसीपी) को बड़ा चुनावी मुद्दा बना रही है।
केंद्र सरकार की ओर से ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित नहीं किए जाने को लेकर निकाली जाने वाली कांग्रेस की जन जागरण यात्रा की शुरूआत सोमवार को बारां से हुई। यहां सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की जुबान दी थी,लेकिन उस पर चले नहीं। राजस्थान सरकार ने कई गारंटी दी,जिन्हे पूरा किया।'
लाल डायरी को मुद्दा बनाए जाने पर खरगे का कटाक्ष
भाजपा की ओर से लाल डायरी को कांग्रेस सरकार के खिलाफ मुददा बनाए जाने पर खरगे ने कटाक्ष करते हुए कहा, लाल डायरी में लिखा है कि राजस्थान में फिर कांग्रेस सरकार बनाएगी। फिर कांग्रेस आने वाली है। उन्होंने कहा आगे कि लाल, काली, पीली सभी डायरियों में लिखा है कि कांग्रेस फिर सत्ता में आएगी।पीएम पर निशाना साधते हुए खरगे ने कहा, मोदी चुनाव प्रचार के लिए दौड़ते रहते हैं। चुनाव में गली-गली घूम सकते हैं,लेकिन संसद में कम बैठते हैं। कर्नाटक में इतना दौड़े,गली-गली घूमे,लेकिन वहां भाजपा की हार हुई। उन्होंने कहा,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मोदी की तरह नहीं करते कि आए, बोले और चले गए। काम करके दिखाया है। यह काम वही कर सकता है, जो गरीबों की तकलीफें जानता है।
'मोदी के साथ सांसदों ने भी धोखा दिया'
खरगे ने कहा, केंद्र सरकार गरीबों के लिए मनरेगा का पैसा राज्यों को नहीं दे रही है। गहलोत सरकार ने 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया। सभा में मौजूद लोगों से उन्होंने कहा, आपको सोचना होगा क्या झूठ बोलने वालों की सरकार चाहिए या काम करने वालों की सरकार चाहिए। उन्होंने कहा, प्रदेश में भाजपा के 25 सांसद चुनाव जीते, लेकिन किसी ने यहां के हितों के लिए काम नहीं किया। उन्होंने ईआरसीपी के लिए क्यों नहीं आवाज उठाई।मोदी के साथ सांसदों ने भी जनता के साथ धोखा किया। सांसद न पानी लाए और नही पैसा लाए। उन्होंने कहा, भाजपा का काम सरकार गिराना है। कर्नाटक व गोवा में सरकार गिराई,राजस्थान में भी कोशिश हुई। लेकिन विधायक और जनता कांग्रेस के साथ रहे।