Exit Poll के बाद बदल गए कांग्रेस के दिग्गज नेता के सुर, बोले- कुछ भी हो सकता है...
Exit Poll 2024 एग्जिट पोल में भाजपा की जीत के अनुमान के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के सुर बदल गए हैं। हर बार कांग्रेस की ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाले अधीर रंजन ने कहा कि चुनाव नतीजों में कुछ भी हो सकता है। कांग्रेस नेता ने कहा कि मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं जो अभी सब बता दे।
एजेंसी, मुर्शिदाबाद। एग्जिट पोल के अनुमानों में भाजपा की बंपर जीत के बाद पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी के सुर बदले हुए नजर आ रहे हैं। हर बार कांग्रेस की ज्यादा सीटें जीतने का दावा करने वाले अधीर रंजन ने कहा कि चुनाव नतीजों में कुछ भी हो सकता है।
मैं कोई ज्योतिषी नहींः अधीर रंजन
कांग्रेस नेता ने कहा कि कुछ भी नतीजे आ सकते हैं, मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं। हालांकि, अधीर ने कहा कि लोगों ने वोट दिया है और पीएम मोदी और उनकी सरकार के सामने एक चुनौती खड़ी हो गई है।
मोदी सत्ता से बेदखल होंगे ही...
कांग्रेस नेता ने कहा कि जनता ने पीएम मोदी को हटाने के लिए वोट दिया है और भारत के लोग इस बार मोदी को सत्ता से बेदखल करके ही रहेंगे।#WATCH | Murshidabad, West Bengal: On Exit Polls, state Congress chief and MP Adhir Ranjan Chowdhury says, "...Anything can happen, I am not an astrologer. But people have voted and a challenge has been posed before before PM Modi and his government. Public has voted to oust PM… pic.twitter.com/3QqLp0lEkF
— ANI (@ANI) June 2, 2024
मतगणना के दौरान नजर बनाए रखें कार्यकर्ता
अधीर ने इसी के साथ अपने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो मतगणना के दौरान पूरा ध्यान रखें कि कोई भी गड़बड़ी न हो पाए। उन्होंने कहा कि पोलिंग एजेंट को ध्यान रखना होगा कि कुछ गलत न हो और धोखाधड़ी करके हमें न हराया जाए।