'सरहद पार से मोहब्बत का पैगाम मिल रहा' फवाद चौधरी का फिर दिखा राहुल गांधी के लिए प्यार, BJP ने कांग्रेस पर साधा निशाना
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा राहुल गांधी अपने परदादा जवाहरलाल की तरह ही समाजवादी हैं विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाक की समस्याएं एक जैसी हैं। फवाद चौधरी के इस पोस्ट पर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है।
एएनआई, नई दिल्ली। Fawad Chaudhry Praise Rahul Gandhi। पाकिस्तान के इमरान खान की कैबिनेट में मंत्री रह चुके फवाद चौधरी ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ की है।
उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा,"'राहुल गांधी अपने परदादा जवाहरलाल की तरह ही समाजवादी हैं, विभाजन के 75 साल बाद भी भारत और पाक की समस्याएं एक जैसी हैं। राहुल साहब ने कल रात अपने भाषण में कहा कि 30 या 50 परिवारों के पास भारत की 70 प्रतिशत संपत्ति है, इसलिए पाकिस्तान में भी है जहां केवल पाक बिजनेस काउंसिल नामक एक बिजनेस क्लब और कुछ रियल एस्टेट सेठों के पास पाक संपत्ति का 75 प्रतिशत हिस्सा है। संपत्ति का उचित वितरण पूंजीवाद की सबसे बड़ी चुनौती है।"फवाद चौधरी के इस पोस्ट पर देश में सियासी घमासान मचा हुआ है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने फवाद चौधरी के इस पोस्ट पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना की है।
कांग्रेस को सरहद पार से मोहब्बत का पैगाम मिल रहा: भाजपा
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा,"पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने हाल ही में वही कहा जो विपक्ष भारत में कहता है, यानी भारत में बीजेपी की सरकार नहीं आनी चाहिए, पीएम मोदी को हारना चाहिए। मैं सभी से अनुरोध है कि वे जाएं और फवाद चौधरी का ट्वीट देखें। कांग्रेस को सरहद पार से मोहब्बत का पैगाम मिल रहा है।भाजपा नेता ने आगे कहा,"ये वही फवाद चौधरी है जो बतौर मंत्री पाकिस्तान की संसद में कहा था कि हमने पुलवामा में घुसकर मारा है। फिर हमने क्या किया वो पूरी दुनिया ने देखा। उन्होंने राहुल गांधी से खानदानी मोहब्बत का उजागर किया है। कांग्रेस के पाकिस्तान के पूर्व मंत्री के बयान पर सफाई देनी चाहिए।"
#WATCH | Delhi: BJP MP and party's spokesperson Sudhanshu Trivedi says, "...Former Pakistan Minister Fawad Chaudhry recently said what the Opposition (in India) says, i.e. BJP's govt should not come to power in India, PM Modi should lose...I request all to go and see Fawad… pic.twitter.com/yoOs1ByAg2
— ANI (@ANI) May 4, 2024